
रुद्रपुर :नगर निगम से कांग्रेस के मेयर पद के अधिकृत प्रत्याशी और निगम के निवर्तमान पार्षद मोहन खेड़ा, उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा के आवास पर उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे, इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने कहा कि वह कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेड़ा को पूरी निष्ठा, लगन,समर्पण, के साथ चुनाव लड़ाएंगी और कांग्रेस को यहां से ऐतिहासिक जीत दिलाएंगी l इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,महानगर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, महानगर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामप्रसाद, सहित डॉक्टर सुमित राय, पार्षद पद के प्रत्याशी सुनील आर्य, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l






















































