सितारगंज 17 दिसम्बर संवाददाता- तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से निस्तारित करना सुनिश्चित करें यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को अग्रसेन भवन सभागार सितारगंज में आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होने ने कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशील होकर शालीनता से जन समस्याएं सुनी व उनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं व उनका समाधान करते हुए मुख्यमंत्री जन समर्पण पोर्टल पर अपलोड करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा विभागीय अधिकारियों को जो समस्याएं हस्तगत कि जा रही है उनका एक सप्ताह में समाधान कर आख्या देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में ग्रामो का भ्रमण करेंगे व रात्रि विश्राम कर जनता कि समस्याएं सुनेंगे व उनको उच्चाधिकारीयों के संज्ञान में लाते हुए निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जनहित में किसी कार्य को कराने हेतु धनराशि कि जरूरत होती है तो उपजिलाधिकारी के माध्यम से संज्ञान में लाना भी सुनिश्चित करेंगे।समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को हस्तगत किया जा रहा हैं, उन सभी समस्याओं का समयबद्धता एवं प्राथमिकता से सम्बन्धित अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस में जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, सीओ बीएस चौहान, उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवाठा, पीडी हिमांशु जोशी, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजेश आर्या, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, अधिशासी अभियंता सिंचाई ए एस नेगी, लघु सिंचाई सुशील कुमार, विद्युत केके पन्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोबशन अधिकारी व्योमा जैन, डीपीओ मुकुल चौधरी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे|