हल्द्वानी: स्वर्गीय जे0पी0 शर्मा की स्मृति में मैत्रीय क्रिकेट मैच ।। :आयकर विभाग हल्द्वानी ने टैक्स बार एसोसिएशन हल्द्वानी को 51 रनों से हराया ! टैक्स बार एसोसिएशन एवं आयकर विभाग हल्द्वानी के गौलापार स्थित एम एस क्रिकेट *ग्राउंड में टैक्स बार एसोसिएशन हल्द्वानी तथा आयकर विभाग के बीच खेला गया।। आयकर विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 159 रन 9 विकेट खोकर बनाये ओर। टैक्स बार के लिए 159 का लक्ष्य रखा जवाब में टैक्स बार एसोसिएशन 108 में 10 विकेट 16ओवर ही खेल ही पाई।
आयकर विभाग ने यह मैत्रीय क्रिकेट मैच 51 रन से जीत कर अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच लोकेश 4 विकेट 3 रन से रहे। बेस्ट बैट्समैन रिंकू कुमार 37 रन (35 बॉल), बेस्ट बॉलर लोकेश (4 विकेट 4 ओवर) । रनअप टीम में फाइटर ऑफ द मैच कंचन लोशाली( 3 ओवर 4 विकेट) ओर सुनील पाठक सर्वाधिक 26 रन बनाये।
मैच में आयकर विभाग से श्रीमान आयकर आयुक्त महोदय श्री नरेंद्र सिंह जंगपांगी जी ,आयकर अधिकारियों तथा स्टाफ तथा टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पाण्डे और टैक्स बार के पदाधिकारी और मेम्बर उपस्थित रहें।