हल्द्वानी। कोल्ट्स क्रिकेट अकेडमी हल्द्वानी मैदान नियर बियरसवा में आयोजित U-14 AUTUMN CUP CRICKET TOURNAMENT 2024
SEASON-1 का समापन हुवा । जिस टूर्नामेंट में 10 टीमो ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच डीके0 स्पोर्ट एकेडमी और एच0 सी0 के0 शिवपुरम के बीच खेला गया।।
डीके0 स्पोर्टस एकेडमी पिलीकोठी ने विजयख़िताब अपने नाम किया।। फाईनल मैन ऑफ द मैच हार्दिकराज सिंह बिष्ट (65 रन 60 बॉल नाबाद) के नाम रखा। प्लेयर ऑफ द मैच रक्षित सेल्ला (ओम)रहे। बेस्ट बेटर ऑफ द टूर्नामेंट हार्दिकराज सिंह बिष्ट (280 रन), बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट रक्षित सेल्ला (ओम) 20 विकेट, बेस्ट रणरक्षक ऑफ द टूर्नामेंट देवांग नेगी (10 विकेट,8 डेसीमल और 7 कैच) अपने नाम किया।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा , नरेन्द्र अधिकारी, लीला काण्डपाल,जगमोहन बगड़वाल, आंनद बिष्ट, महेन्द्र सिंह बिष्ट, किशोर भंडारी, विनोद महेरा मौजूद रहे।।