[ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट]
काशीपुर, 19 अक्टूबर।आईआईएम में भारतीय उद्योग परिसंघ के राज्य परिषद सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड और उत्तरी क्षेत्र की उत्तरोत्तर विकास की संभावनाओं को तलाशना था।
बैठक को संबोधित करते हुए आईआईएम के प्रभारी निदेशक प्रो.सोमनाथ चक्रवर्ती नै कहा कि हमारा उद्देश्य उद्योग और आई आई एम के बीच व्यापक संबंधों को बनाना है।भारतीय उद्योग परिसंघ उत्तराखंड के चैयरमैन कनिष्क जैन ने कहा कि आईआईएम का सी आई आई में सक्रिय होना उत्तराखंड के उन उद्योगों के लिए बेहतर है जो विकास के लिए तैयार हैं।
बैठक में आईआईएम काशीपुर के डीन (डेवलपमेंट)प्रो.कुणाल गांगुली ने कहा कि आईआईएम समय समय उद्योग के अधिकारियों के लिए समय-समय पर मैनेजमेंट डेवलपमेंट के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है। इस अवसर पर जहां पंतनगर एयरपोर्ट की डायरेक्टर मोनिका डेम्बला ने उद्योगपतियों द्वारा उठाये गए प्रश्नों के उत्तर दिए वहीं मेघा कम्पनी की असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट नुपुर रमन ने कोशल क्षेत्र में अवसरों के बारे में जानकारी दी।