.काशीपुर : दिव्यांग बच्चों ने शिक्षक दिवस मनाया!✍️ब्यूरो चीफ प्रकाश चन्द्र जोशी की रिपोर्ट /आज शिक्षक दिवस के अवसर पर अनमोल फाउंडेशन द्वारा संचालितबाल देखरेख संस्थान चामुंडा विहार कॉलोनी काशीपुर में दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम किया, श्रीमती मीनाक्षी चौहान सदस्य राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड उत्तराखंड /मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनमोल फाउंडेशन बाल देखरेख संस्थान काशीपुर ने दिव्यांग बच्चों को बताया कि शिक्षक हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, हमें ज्ञान देते हैं, और हमारे भविष्य को आकार देते हैं। सतीश कुमार चौहान नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर ने सभी को शुभकामनाएं दी और दिव्यांग बच्चों को बताया
हमारे शिक्षक हमारे लिए मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत, और मित्र हैं। वे हमें सिखाते हैं कि कैसे सीखें, कैसे समझें, और कैसे आगे बढ़ें। सभी को फल फ्रूट बिस्कुट आदि वितरित किए गए
आज के दिन, हम अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और उनके समर्पण और मेहनत की सराहना करते हैं।
आज इस मौके पर मेघा बिष्ट स्पेशल टीचर श्री पीसी जोशी जी पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं मुख्य सलाहकार अनमोल ….
फाउंडेशन श्रीमती पूनम चौहान विशेष शिक्षक श्रीमती पारुल विशेष शिक्षक श्री नितिन कुमार ऑडियोलॉजिस्ट , रेखा , चित्रा सागर ,काव्य रेनू अंजलि ,ललिता गुरु सेवक निधि , निकिता ,तेजस विशाल दीपक और दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे|