खटीमा (उधम सिंह नगर ) अशोक सरकार चीफ ब्यूरो/दीपक यादव संवाददाता की रिपोर्ट।
जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा में गंगा स्नान के पावन पर्व तथा 22 वें राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट अपने एक दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचे, जहां उन्होंने खटीमा के मेलाघाट रोड भारत नेपाल सीमा पर स्थित झनकईया में कार्तिक पूर्णिमा से लगने वाले पवित्र गंगा दर्शन मेले का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना करते हुए फीता काटकर किया। वहीं इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा शिव मंदिर मेला कमेटी के सदस्यों ने फूल मालाओं के साथ गुलदस्ता भेंट कर तथा शॉल ओढ़ाकर उनका भव्य स्वागत सम्मान किया। इस दौरान मेले में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिली। आपको बता दें कि लगभग 7 दिवस तक लगातार चलने वाले इस मेले प्रति दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भारत के विभिन्न समुदायों के साथ ही नेपाली नागरिक भी पहुंचकर मेले का आनंद लेते हैं। वहीं बात करें तो शिव मंदिर मेला कमेटी के सदस्यों की लापरवाही के चलते कैबिनेट मंत्री के आने के ठीक पहले पूजा अर्चना शारदा घाट पर फैली गंदगी, कूड़ा-कचरा को आनन-फानन में साफ-सफाई की गई। वहीं मेला कमेटी के प्रबंधक भी मीडिया को कुछ भी बताने से कतराते नजर आए। वहीं कैबिनेट मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि यह गंगा मेला भारत-नेपाल दोनों देशों की मैत्री का प्रतीक है। दोनों देशों के लोग इस मेले में एक दूसरे से मिलते हैं तथा मेले का आनंद लेते हैं। उन्होंने विश्व बंधुत्व के मंत्र की प्रगाढ़ता हेतु ईश्वर से कामना की।केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने भारत नेपाल सीमा पर झनकईया गंगा दर्शन मेले का किया शुभारंभ किया।