नैनीताल विशेष संवाददाता आज थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा नगर नैनीताल में थर्टी फर्स्ट मनाने आ रहे यात्रियों को राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के नए वैरीअंट के दृष्टिगत जारी दिशा-निर्देशों व रात्रि 1100 बजे से प्रातः 0500 बजे तक घोषित कर्फ्यू के संबंध में डाट पर लगे पब्लिक अलाउंस सिस्टम व थाने की गाड़ी से अनाउंस कर जानकारी दी गई तथा यात्रियों को covid नियमो के दिशा निर्देशों का पूर्णरूप से पालन करने की हिदायत की गई । इस दौरन निम्नलिखित कार्यवाही की गई।
➡️ सार्वजनिक स्थान में मास्क न पहनने व सोसल डिस्टेंस का पालन न करने वाले 10 लोगो का महामारी अधिनियम में चालान कर 2600 रु संयोजन सुल्क वसूल किया गया ।
➡️यातायात नियमो का पालन न करने पर 7 वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम में चालान कर 3500 रु संयोजन सुल्क वशूल किया गया
➡️सर्वजनिक स्थान में शराब पीने पर 02 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 500 रु संयोजन सुल्क वशूल किया गया
थर्टी फर्स्ट के मद्देनजर होटल ढाबो की व आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गएl