दुर्गाधार् ( रुद्रप्रयाग) संवाददाता केदार बद्री श्रम समिति के तत्वाधान में महिला पंतजलि द्वारा 11 दिवसीय 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक तल्ला नागपुर क्षेत्र माता रानी मंदिर दुर्गा देवी जी के प्रांगण में पंतजलि उत्तराखंड की राज्य प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी शाह एवं मंदाकिनी की आवाज रेडियो से पंतजलि से जुड़े राजेंद्र सिंह नेगी के द्वारा एवं ग्राम प्रधान बोरा श्रीमती जयंती गुसाई इत्यादि के सहयोग से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है समस्त कलाकार पात्र मातृ शक्तियां बहने राज्य के विभिन्न जिलों से आई हुई हैं ग्राम वासियों में हर्ष है कि तल्ला नागपुर क्षेत्र में पहली बार रामलीला हो रही इतिहासिक रामलीला देखने के लिए दूरदराज से ग्रामीण भारी संख्या में आ रहे हैं, रामलीला देखने के लिए भगवान राम जी के दर्शन करने हेतु दूरदराज के भक्तगण आ रहे हैं आज रामलीला का सातवां दिन है अशोक वाटिका वह लंका दहन का दृश्य रहा हनुमान जी एवं मेघनाथ के संवाद ग्रामीण बड़ी गंभीरता से सुन रहे हैंl आज मुख्य अतिथि मुख्य प्रसिद्ध समाजसेवी कुलदीप सिंह रावत पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संपन्न सिंह नेगी विक्की आनंद वीरपाल सिंह कंडारी नवीन बिष्ट ने दीप प्रज्वलित करके भगवान पुरुषोत्तम राम जी माता सीता जननी लक्ष्मण जी की आरती करके रामलीला का शुभारंभ किया lकुलदीप रावत ने अपने संबोधन में भगवान राम के दिखाए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि भगवान राम जी मर्यादा पुरुषोत्तम राम के उद्देश्यों व सिद्धांतों पर चलना चाहिए सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम जी की तरह अपनी अपनी मर्यादा में रहकर सभी कार्य करने हैं और सत्य अहिंसा को छोड़कर एक सत्य के रास्ते पर चलना है भगवान राम जी के दरबार में आकर मैं धन्य हो गयाl उन्होंने पंतजलि की सभी महिला पात्रों का आभार व्यक्त किया और कहां मातृशक्ति में आज अलग-अलग प्रतिभाएं छुपी हुई हैं l देवभूमि उत्तराखंड की मातृशक्ति शक्तियों पर गर्व है राम दरबार में आकर धन्य हो गया बड़ी ही सौभाग्य की बात है सभी माताओं बहनों के आशीर्वाद से आगे भी समाज सेवा करता रहूंगा lइस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष रणवीर सिंहसिंह कठैत, उपाध्यक्ष हरिलाल टम्टा ग्राम सभा बोराकी प्रधान जयंती गुसाई उप प्रधान हरि सिंह गुसाई मीडिया प्रभारी भाजपा मंडल के मानेंद्र कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य सुलेखा गुसाई पुष्पा रावत महिला मंगल दल की अध्यक्ष किरण गुसाई बबीता गोसाई राखी गुसाई सामा सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह गुसाई जीत पाल सिंह गुसाई सते सिंह गुसाई प्रेम सिंह कठैत, करणवीर सिंह गुसाई नितेश गोसाई मनीष गुसाईं मुरलीधर टम्टा समस्त जनप्रतिनिधि क्षेत्र वासी उपस्थित रहेl बरहाल आज प्रथम बार हो रही रामलीला से ग्रामीण गदगद है भगवान राम के दिखाए गए मार्ग एवं कलाकारों द्वारा अभिनय से अद्भुत हैl