हल्द्वानी विशेष संवाददाता श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के प्रांगण में भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर नैनीताल पुलिस के सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना में उल्लेखित सिद्धांतो एवम् प्राधिकार के श्रोतों के द्वारा भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए तथा सामाजिक,आर्थिक,राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धार्मिक भावना तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर संविधान की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में जनपदीय पुलिस लाइंस, कार्यालयों, थानों व इकाइयों में भी शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी,शाखा प्रभारी, रिजर्व पुलिस लाइंस एवम् इकाइयों के प्रमुख भी मौजूद रहे।