
हल्द्वानी (स्टाफ रिपोर्टर)l दिन रात की भागदौड़ एवं सक्रियता का परिणाम है कि काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत में अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे हैं रातों को जाग कर पुलिस चेकिंग के चलते अपराधियों में जबरदस्त हलचल पैदा हो गई है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण काठगोदाम अपराध एवं अपराधियों पर लगाम कसने एवं सुद्रढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से काठगोदाम के तेजतर्रार विमल मिश्रा थानाध्यक्ष एवं उनके अधीनस्थ भी 24 घंटे पुलिस सेवा में तत्पर एवं आतुर है स्वंम मिश्र रातों को जाकर मुस्तैद रहते हुए अपने अधीनस्थों को भी इस बात के लिए प्रेरित कर रहे हैं कि पुलिस 24 घंटे एक्टिव रहेगी तो फिर अपराधियों की इतनी हिम्मत नहीं कि वह सिर उठा सके। इसके लिए पुलिस को सदेव सेवा भाव के साथ जनता के साथ अपराध उन्मूलन अभियान में सक्रिय रहना होगा जिसके लिए काठगोदाम पुलिस सदैव प्रयत्नशील है जिसका परिणाम हैं। तो वही रात को जागकर जाकर अपनी पिक्ट चेक करते है इसी का प्रत्यक्ष प्रमाण है नशाखोरी के माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है और एक माफिया को स्विफ्ट कार के साथ दबोचा है उसके पास से चरस बरामद की है विवरण के मुताबिक






















































