* हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर मुखानी थाना अंतर्गत श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर *अवैध शराब के विरुद्ध अभियान (ऑपरेशन वाटर)* के अंतर्गत थानाध्यक्ष मुखानी के दिशा- निर्देशन में दिनांक 20 नवंबर 20 की सायंकालीन गश्त/चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अपनी स्कूटी संख्या UK 04 AD1731 छोड़कर भाग गया।पुलिस द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर स्कूटी को चेक किया गया तो स्कूटी में*96 पव्वे (02 पेटी) अवैध मसालेदार देशी शराब* बरामद की गई।जिस संबंध में थाना मुखानी में एफ.आई.आर. नंबर 321/21, *धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया है। स्कूटी के रजिस्ट्रेशन न0 के आधार पर तस्कर की तलाश जारी है।*पुलिस टीम में*1–का0 नवीन जोशी2–कॉ0 नवीन राणाl * एक अन्य मामले में मुखानी पुलिस द्वारा*वारंटियो के विरुद्ध प्रचलित अभियान* के अंतर्गत फौजदारी वाद संख्या 2200/2020, धारा 392/411 आईपीसी से संबंधित NBW वारंटी तपन दास, ब्लॉक, थाना मुखानी उम्र 22 वर्ष जो लंबे समय से मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो रहा था को उप निरीक्षक त्रिभुवन सिंह अधिकारी एवं आरक्षी नरेंद्र राणा थाना मुखानी के द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।