चंपावत विशेष संवाददाता विशेष पर्वती क्षेत्र में सफर करना मौत को दावत देना जैसा हो रहा है आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं सड़क हादसे हो रहे हैं इस दुर्घटनाओं के पीछे क्या कारण माने अनहोनी; खामियां में खामियां लापरवाही या चालक की लापरवाही का कारण शासन प्रशासन को गंभीरता से गंभीरता से मंथन करना चाहिए। आखिर आए दिन हो रही दुर्घटना का क्या कारण है अभी लोग पिछले दिनों दिनों पिथौरागढ़ में हुई दुर्घटना में ३ महिलाओं की मौत को भूल ही नहीं पाए थे एक और घटना घट गई घटना घट गई पूजा से लौट चंपावत में एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां मंदिर से पूजा कर लौट रहे ग्रामीणों को वाहन खाई मेें जा समाया। इस दौरान हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार आठ लोग घायल को गए। आनन-फानन में सभी घायलों को सीएचसी लोहाघाट में भर्ती कराया गया। विवरण के मुताबिक शनिवार की रात लोहाघाट के रेगडू गांव निवासी हयात राम पुत्र महर राम तथा पूरन राम पुत्र मोहन राम ने गांव से कुछ दूर कैलबकरिया मंदिर में पूजा का आयोजन किया था। पूजा में दोनों के रिश्तेदार और ग्रामीण भी गये थे। पूजा सम्पन्न होने के बाद सभी लोग रात में घर की ओर लौट आए। बताया जा रहा है कि देर रात करीब एक बजे ग्रामीणों को ला रहा बुलेरो वाहन संख्या यूके 01 टीए,1505 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।हादसे की सूचना रात में ही लोहाघाट पुलिस को दी गई थी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। जहां से उन्हें उपचार के लिए लोहाघाट अस्पताल भेजा। हादसे में विशाल सिंह पुत्र लाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल ममता पुत्री जगत राम को हायर सेंटर रेफर कर दिया। आज रविवार की सुबह सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। घायलों मेें चालक मुकेश पुत्र हरीश सिंह, हयात राम पुत्र महर राम, तुलसी देवी पत्नी स्व. गोपाल राम, पूजा पुत्री संजय कुमार, राहलु पुत्र जगदीश राम, हेमा पुत्री बजीर राम का शामिल है। सभी का उपचार लोहाघाट के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पहाड़ में लगातार हो रही दुर्घटनाओं से नागरिक को में चिंता सताने लगी है।
।