लोहाघाट (चंपावत)lराज्य स्थापना दिवस पर शुभकामनाओं के साथ AAP ने पूछे सरकार से 21 सवालउत्तराखण्ड स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज पाटी ब्लॉक के देवीधुरा मुख्य बाजार में आप नेता राजेश बिष्ट द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करि। इस अवसर पर उन्होंने आपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान से जो उत्तराखण्ड हमें मिला वो आज भी शहीदों का उत्तराखण्ड बन पाने में नाकाम है। जिस सपनो के लिए उत्तराखण्ड राज्य की परिकल्पना की गई वो उत्तराखण्ड उन सपनों से बहुत दूर है। आप नेता राजेश बिष्ट ने 21 वर्षो से उत्तराखण्ड की सरकारों से 21 प्रश्न भी खड़े किए जिसमे उत्तराखण्ड राज्य शहीदों के लिए न्याय, गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य, युवाओं के लिए रोजगार, स्थाई राजधानी न घोषित हो पाना, पलायन अन्य प्रश्न प्रमुखता से उठाए। आपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनो का उत्तराखण्ड बनाने के लिए आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड नव निर्माण पर कार्य कर रही है हमारी सरकार बनते ही शहीदों के सपनो के उत्तराखण्ड को पूरा करना हमारा प्रथम लक्ष्य होगा।कार्यक्रम में रतन सिंह बिष्ट पूर्व प्रधान, प्रताप बिष्ट,तुलसी बिष्ट, भास्कर बिष्ट, विक्रम कठायत, विक्की बहुगुणा, तरुन बिष्ट, राजवीर सिंह, धीरज बिष्ट, संजय बिष्ट, पंकज मेहता, आदि उपस्थित रहें।