बिग ब्रेकिंग: शाबाश काठगोदाम “मित्र पुलिस;” होटल में खुलेआम पी रहे शराब पुलिस ने दबोचा! तेजतर्रार थाना प्रभारी विमल मिश्र ने दी चेतावनी सुधर जाओ…! जागरूक नागरिकों ने चौतरफा की पुलिस की प्रशंसा@

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी कार्यालय संवाददाता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, श्रीमान क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में व थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने व क्षेत्र में होटल ढाबों में शराब पीने पिलाने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए *तीन होटल व ढाबा संचालकों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम व पुलिस एक्ट में कार्यवाही करते हुए निम्नांकित अभियोग पंजीकृत किए गए*।1- *अभियुक्त भूपेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र कुंवर सिंह निवासी ब्यूराखाम चांदमारी काठगोदाम को उसके द्वारा होटल में शराब पिलाए जाने पर गिरफ्तार किया गया जिस पर थाना हाजा पर धारा 21/60 आबकारी अधि० में अभियोग पंजीकृत किया गया है*2- *अभियुक्त रवि थापा पुत्र दिलबर थापा निवासी तुलसीनगर पॉलीशीट काठगोदाम को उसके द्वारा होटल में शराब पिलाए जाने पर गिरफ्तार किया गया जिस पर थाना हाजा पर धारा 21/60 आबकारी अधि० में अभियोग पंजीकृत किया गया है*3- *अभियुक्त देवेंद्र सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी चांदमारी काठगोदाम को उसके द्वारा होटल में शराब पिलाए जाने पर गिरफ्तार किया गया जिस पर थाना हाजा पर धारा 21/60 आबकारी अधि० में अभियोग पंजीकृत किया गया है**पुलिस टीम*-1- उ०नि० कमित जोशी2- उ०नि० प्रकाश चंद्र3-उ०नि० जगदीप नेगी4- कॉ० 531 सुरेंद्र सिंह5- कॉ० 87 नीरज शर्मा6- कॉ० 992 प्रेमप्रकाश l पुलिस सूत्रों के मुताबिक काठगोदाम के लोकप्रिय तेजतर्रार थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने चेतावनी दी है कि सुधर जाओ कोई भी रेस्टोरेंट तथा अन्य स्थानों में शराब पिलाई गई तो बख्शा नहीं जाएगा गौरतलब है कि काठगोदाम में थाना प्रभारी विमल मिश्रा से पूर्व सरेआम शराब पिलाई जाती थी जिससे आए दिन झगड़ा वा बवाल होता रहता थ जब से विमल मिश्रा ने थाना प्रभारी का चार्ज संभाला है तब से उन्होंने इस पर अंकुश लगा दिया है जिससे शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है उधर दूसरी जागरूक नागरिकों ने थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर प्रशंसा व्यक्ति है उनका कहना है कि पहली बार प्रभारी महोदय आए हैं जिससे क्षेत्र में हुल्लड़ बाजी पर अंकुश लगा है नहीं तो आए दिन देर रात तक यहां हूं हल्ला होता रहता था थाना प्रभारी बधाई के पात्र हैl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad