हल्द्वानी देवभूमि माया न्यूज़ टीम की ग्राउंड जीरो की खास रिपोर्ट: किसी ने सही कहा था यदि किसी भी टीम का कप्तान सक्रिय हो तो उसकी टीम निसंदेह जरूर विजय प्राप्त होती है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण देवभूमि माया की टीम में नैनीताल जनपद मैं हुई भारी वर्षा से हुई क्षति के संदर्भ में कई घंटे तक ग्राउंड जीरो में रिपोर्टिंग की आश्चर्यचकित बात यह थी जगह-जगह पेड़ गिरे हुए थे गाड़ियों के जाम लगे हुए थे कहीं पर भी जिला प्रशासन का चाहे वह वन विभाग हो पीडब्ल्यूडी हो या आपदा विभाग के कर्मचारी व अधिकारी हो कोई भी नजर नहीं आया स्वयं मित्र पुलिस के युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे थे पेड़ काट रहे थे और रास्ता साफ कर रहे थे दूरदराज प्रदेशों से आए पर्यटकों में ने हमारी टीम को बताया कहीं से भी जिला प्रशासन का सहयोग नहीं मिला स्थानीय नागरिकों तथा उत्तराखंड की पुलिस ने सराहनीय सहयोग किया हम उनके आभारी रहेंगे आश्चर्यचकित बात यह थी जगह जगह हो रहे जाम में पुलिस को किसी भी विभाग के कर्मचारियों का सहयोग देखने को नहीं मिला मित्र पुलिस आज महत्वपूर्ण स्थापना दिवस है जिन्होंने अपनी जान की आहुति दी थी परंतु मित्र पुलिस ने जो सराहनीय कार्य देखने को मिला जगह-जगह मार्ग को साफ कर रहे थे उनको सलूट करने का मन कर रहा है दूरदराज से आए टूरिस्ट ने कहा की वास्तविक रुप से जो पुलिस का कप्तान है वह निसंदेह सराहनीय कप्तान है उनके नेतृत्व में पुलिसकर्मी पर्यटकों तथा सड़क में गिरे पेड़ों को काट रहे थे उनकी भूर भूर प्रशंसा कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ अन्य विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बड़ी घटना के इंतजार में बैठे हुए थे बरहाल हमारी टीम ने कई घंटों तक नैनीताल जनपद के कई स्थानों पर ग्राउंड जीरो की कई स्थानों पर दौरा किया कुछ स्थानों पर स्थानीय नेता ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर गिरे पेड़ हटाने का प्रयास कर रहे थे परंतु जिला प्रशासन कुंभकरण नींद सोया हुआ था यह लोगों का आरोप है ध्यान देने की बात यह है कि एक तरफ प्राकृतिक आफत दूसरी ओर vip का मूल मोमेंट दोनों को सामंजस लेकर चलना अपने आप में बहुत बड़ी बात है यह सब नैनीताल जिले की अति लोकप्रिय तेजतर्रार एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी के सफल नेतृत्व है जिससे मित्र पुलिस ने इस संकट की घड़ी में लोगों की जो मदद की है लोग प्रशंसा करते थक नहीं रहे हैंl