
* हल्द्वानी विशेष संवाददाता पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ नीलेश आनन्द भरणे ने संभाली स्वयं कमान*1- नैनीताल पुलिस के अथक प्रयासों से मोटर मार्ग हुआ सुचारु ।2- भवाली -नैनीताल मोटर मार्ग खोला गया , नैनीताल में फंसे लोगों को नैनीताल से सुरक्षित कालाढूंगी मार्ग से भेजा जा रहा है । 3 – कल रात से अभी तक करीब 400-450 वाहनों को अपने-अपने गन्तव्य को भेजते हुए करीब 1500 लोगों का किया गया रैस्क्यू ।4- पुलिस द्वारा लगातार पब्लिक एनाउन्स्मैन्ट किया जा रहा है साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को स्थिति से अवगत कराया जा रहा है। 5- पुलिस लगातार राहत कार्य में जुटी हुई है, समस्त आवगमन सुचारु रुप से संचालित करने हेतु अभी भी जुटी है । 6- पुलिस की जनता से अपील है कि इस आपदा की घडी में संयम बरतें पुलिस आपके साथ है, हर संभव मदद के हमेशा तैयार है । 7-समस्त आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित एवं उच्च अधिकारियों के संपर्क नम्बर पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किये जा चुके है।

































































