बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी:: श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  नैनीताल द्वारा जनपद में चलाये गये *ऑपरेशन ब्लू* अभियान के तहत थाना चोरगलिया को मिली सफलता; कार से 21 पेटियों सहित 252 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब ओल्ड रम हरियाणा व्राण्डमोंक बरामद की गई! नए थानाध्यक्ष के आते ही मिली पुलिस को बड़ी सफलता@

खबर शेयर करें -

थाना चोरगलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता i-20 कार से 21 पेटियों कुल 252 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब ओल्ड मौंक रम हरियाणा व्राण्ड बरामद की गई। नए थानाध्यक्ष आते ही मिली बड़ी सफलता, तस्करों में मचा हड़कंप@श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  नैनीताल द्वारा जनपद में चलाये गये *ऑपरेशन ब्लू* अभियान के तहत



हल्द्वानी (स्टॉप रिपोर्टर )lआज चोरगलिया पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है चेकिंग के दौरान कार में आ रही लाखों रुपए की शराब तस्कर कार छोड़कर भाग गए गौरतलब है कि श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में चलाये गये ऑपरेशन ब्लू अभियान के तहत एमवीआर बैरियर चोरगलिया पर संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की तलाश के दौरान एक वाहन UK14A2777 I-20 कार बैरियर से लगभग 100 मी0 पहले पुलिस को चैकिंग करते हुआ देख वापस मुडी तथा चोरगलिया की तरफ चली गयी जिस पर रात्रि गश्त व थाना हाजा के कर्मचारियों को उक्त वाहन की तलाश हेतु लगाया गया उक्त वाहन का चालक वाहन सं0 UK14A2777 i-20 कार को चोरगलिया रोड पर जोगानाली के पास लॉक करके मौके से भाग गया ,वाहन चालक की काफी तलाश की गयी परन्तु वाहन चालक नही मिला वाहन को उचित माध्यम खोलकर चैक किया गया तो वाहन के अन्दर 21 पेटी ओल्ड मोंक मार्का अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्राण्ड बरामद हुयी वाहन तथा बरामदा माल को कब्जे पुलिस लेकर अज्ञात के विरुद्ध 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया वाहन में मिली आर0सी0 के अनुसार वाहन सिमरजीत कौर पत्नी जगजीत सिंह निवासी 226 अदर्श ज्ञान मंदिर गली नानकमत्ता ऊधम सिंह नगर के नाम पंजीकृत होना पाया गया । थानाध्यक्ष चोरगलियाहरेन्द्र सिंह नेगी ने देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल को बताया चेकिंग के दौरान मोड पर कार चालक ने कार छोड़कर भाग गया और कार को लॉकर गया कार का लॉक तोड़ने के पश्चात भारी मात्रा में हरियाणा की शराब बरामद हुई है वाहन के मालिक का पता चल गया है शीघ्र उसे विस्तार किया जाएग
और यह प्रयास किया जाएगा कि हरियाणा की शराब कहां से आ रही थी और कहां बेचने जा रही थी पुलिस द्वारा शराब पकड़े जाने पर तस्करों में हड़कंप मचा हुआ हैl पुलिस टीम में हरेन्द्र सिंह नेगी थानाध्यक्ष चोरगलिया
हे0का0 भगवान सिंह
कानि0 बसन्त भट्ट
कानि0 हीरा सिंह
कानि0 भारत भूषण- कानि0 रुपबंसत राणा
हो0गा0 रोहित कुमार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad