बिग ब्रेकिंग: भवाली पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के भीतर अभियुक्त गिरफ्तार कर अपहृत बालक कुन्दन पासवान को राकेश चौधरी के कब्जे से सकुशल वरामद कर माता-पिता के सुपुर्द किया गया! चौतरफा हो रही है पुलिस की प्रशंसा@

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी (अशोक गुलाटी प्रधान संपादक ) 15 अक्टूबरl को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी भवाली भूपेन्द्र सिंह धौनी के कुशल नेतृत्व में थाना भीमताल क्षेत्र में 14 अक्टूबर को एक 08 वर्षीय बालक -कुन्दन पासवान के अपहरण की घटना पर पंजीकृत मु0 FIR N0- 57/21 धारा 365 IPC वनाम अज्ञात मे कोतवाली भवाली व थाना भीमताल की गठित पुलिस टीमो द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त राकेश चौधरी को मय वाहन संख्या UK06AB-8274 वर्ना हुण्डई सफेद कार के श्यामखेत भवाली से गिरफ्तार कर अपहृत बालक -कुन्दन पासवान को अभियुक्त राकेश चौधरी के कब्जे से सकुशल वरामद कर माता-पिता के सुपुर्द किया गया। व अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
14 अक्टूबर को दिन मे करीव 13.30 वजे रामा कार्टेज भीमताल परिसर के पास जव वच्चे खेल रहे थे तभी एक सफेद वर्ना कार से आये व्यक्ति द्वारा अपनी कार रोककर शराव पीने लगा तथा वहां पर खेल रहे एक बालक -कुन्दन पासवान उम्र 08 वर्ष पुत्र श्री रामचरन पासवान निवासी निकट रामा कार्टेज भीमताल को अपनी कार मे वैठाकर वहाँ से ले गया । वहाँ साथ मे खेल रहे अन्य वच्चो द्वारा जव इसकी सूचना कुन्दन के माँ वाप को दी गयी तो उनके द्वारा आस-पास के इलाको मे काफी ढूँड खोज की गयी ना मिलने पर परेशान होकर थाना भीमताल मे सांय करीव 19.00 वजे उक्त घटना की सूचना दी गयी, सूचना मिलते ही थाना भीमताल द्वारा उच्चाधिकारियो को घटना की सूचना देते हुए मौके पर रवाना हुए तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के आदेश पर कोतवाली भवाली से प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार मय व0उ0नि0 प्रकाश सिंह मेहरा मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुँचे श्रीमान क्षेत्राधिकारी द्वारा अपराध के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमें गठित की गयी। गठित पुलिस टीमो द्वारा घटना स्थल के आप-पास अपहृत बालक की तलाश एवं उक्त बालक के साथ मे खेल रहे वच्चो व उनके परिजनो तथा आप-पास के लोगो से घटना के सम्वन्ध मे पूछताछ करते हुए घटना के सम्वन्ध मे जानकारी हासिल की गयी तथा क्षेत्र मे लगे तमाम सी0सी0टी0वी0 कैमरो को देखा गया । कोतवाली भवाली से गठित की गयी टीम व0उ0नि0 श्री प्रकाश सिंह मेहरा,कानि0 389 वृजेश कुंवर,कानि0 404 पंकज पाण्डे जिन्हे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर क्षेत्र मे मामूर किया गया था उक्त गठित टीम द्वारा आज 15 अक्टूबर को प्रातः करीव 08.30 वजे अभियुक्त राकेश चौधरी को मय वाहन संख्या UK06AB-8274 वर्ना हुण्डई सफेद कार के साथ श्यामखेत भवाली से पकडा गया तथा वाहन मे बैठाकर ले जा रहे अपहृत बालक कुन्दन पासवान को अभियुक्त के कब्जे से सकुशल वरामद किया और मौके पर थाना प्रभारी भीमताल उ0नि0 श्री राजेश कुमार को सूचना देते हुए बालक के परिजनो के साथ शीघ्र मौके पर शिनाख्त हेतु कहा गया । मौके पर आये वालक के माता-पिता द्वारा उक्त बालक को ही अपना पुत्र कुन्दन वताया तथा उनके साथ आये एक वालक द्वारा अभियुक्त व कार को देखकर वताया कि हाँ यही वह व्यक्ति व कार है जो कल कुन्दन को रामा कार्टेज भीमताल से वैठाकर अपने साथ ले गया था । अपहृत बालक को सकुशल वरामद कर उसके माता पिता के सुपुर्द करते हुए अभियुक्त राकेश चौधरी को धारा 363 IPC मे गिरफ्तार कर घटना मे प्रयोग की गयी कार को कव्जे मे लिया गया। अभियुक्त से घटना के सम्वन्ध मे क्षेत्रीय अधिकारी भवाली महोदय तथा प्रभारी निरीक्षक भवाली द्वारा कोतवाली भवाली में गहनता से पूछताछ की गयी । तत्पश्चात विवेचक द्वारा अभियुक्त को मान्य न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्त:– -राकेश चौधरी उम्र 48 वर्ष पुत्र स्व0 अतर सिंह चौधरी निवासी गोविन्द नगर गली नं0 थाना कटधर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 हाल निवासी फ्लैट नं0 08 स्काई लैण्ड आपार्टमेन्ट श्यामखेत भवाली नैनीताल ।

पुलिस टीम-
SHO श्री अशोक कुमार 2- व0उ0नि0 श्री प्रकाश सिंह मेहरा उ0नि0 श्री राजेश मिश्रा
कानि0 वृजेश कुंवर कानि0 पंकज पाण्डे-
कानि0 राजेश कुमारl इधर दूसरी ओर पुलिस द्वारा तत्परता कार्रवाई करने पर पुलिस की प्रशंसा की है पुलिस टीम को सम्मानित करने की भी मांग की हैl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad