हल्द्वानी विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस कमेटी (उत्तराखंड)देवेंद्र यादव उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी ने एक बयान में कहा
लखीमपुर खीरी में हुए किसानों के नरसंहार एंव उसके बाद प्रसाशन के रवैये के खिलाफ मेरी Indian National Congress Uttarakhand के सभी नेताओं एंव सभी कार्यकर्ताओं से अपील काली पट्टी पहन एंव मौन व्रत धारण कर आज दोपहर 1 बजे जिला पुलिस मुख्यालय के बाहर शांति के साथ अपनी गिरफ्तारी दें, क्योंकि हम अन्याय के ख़िलाफ़ खड़े होना और लड़ना जानते हैं। मैं भी रुद्रपुर पहुंच कर गिरफ्तरी दूंगा।
हल्द्वानी दूसरी ओर प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने एक बयान जारी कर कहा कि आज सोमवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री देवेंद्र यादव की कैम्प कार्यालय में प्रस्तावित पत्रकार वार्ता को लखीमपुर खीरी में हुए नरसंहार के कारण रद्द कर दिया गया है।
अब माननीय प्रभारी जी इस नरसंहार के विरोध में दोपहर 1:00 बजे रुद्रपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपनी गिरफ्तारी देंगे। साथ ही सभी कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर मौन व्रत रखेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में कलेक्ट्रेट में पहुंचने का आवाहन की हैl