ब्रेकिंग: हल्द्वानी पुलिस ने विभिन्न मामलों में चार चोरों सहित 8 साइक्लो; कलर प्रिंटर सहित कई चोरी के सामान बरामद किए

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर 27 अबर को मनोज कुमार नि0 कुमाउं कालोनी दमुवांढुंगा नैनीताल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में अज्ञात चोरों द्वारा वादी की साइकिल एसियन कम्पनी ओरेन्ज रंग की जो कैनाल रोड हीरानगर से चोरी करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया ।

उक्त चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी हीरानगर नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । घटना के अनावरण हेतु पूर्व में प्रकाश में आये अपराधियों से पूछताछ एवं मुखबिर खास मामूर किये गये । घटना स्थल के आस- पास के सीसीटीवी फुलेट का अवलोकन किया गया । इस क्रम मे दि0 28/ सितंबर को पुलिस टीम द्वारा अभि0 अंकुर मौर्य पुत्र छेदालाल नि0 बसन्त विहार छोटी मुखनी नियर हर्ष कैफे हल्द्वानी उम्र 19 वर्ष को क्रियाशाला हीरानगर से गिरफ्तार किया गया । अभि0 से सख्ती से पूछताछ करने पर अभि0 के कब्जे से मुकदमावाला से संबंधित साईकिल व अभि0 की निशादेही पर अन्य 07 साईकिल बरामद की गयी । अभि0 द्वारा बताया कि उक्त साईकिलें मैने जगह – जगह से चोरी की एवं जरूरत पड़ने पर कबाड़ वालों व लेबर वालों के बेच देता हूँ ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:- अभि0 अंकुर मौर्य पुत्र छेदालाल नि0 बसन्त विहार छोटी मुखनी नियर हर्ष कैफे हल्द्वानी उम्र 19 वर्ष
अभि0गण से बरामदगी:- 01 साईकिल मुकदमावा से संबंधित व अन्य 07 साईकिल कुल 08 साईकिल अभि0 के कब्जे से बरामद किया गयाl वहीं दूसरी ओर पुलिस ने 9/07/2021 को वादी चन्द्र शेखर जोशी पुत्र स्व0 लीलाधर जोशी नि0 उदयलालपुर आनन्दपुर हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में अज्ञात अभिगणों द्वारा वादी की पुरानी आईटीआई स्थित दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी तांबे की गगरी , फ्लावर पॉट , फिल्टर आदि सामान चोरी कर ले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया
19/ सितंबर को श्रीमाती चित्रा जोशी उपडाक घर भोटिया पड़ाव हल्द्वानी नैनीताल ने अज्ञात चोरों द्वारा उप डाक घर भोटिया पडाव से डेस्कटॉप व प्रिन्टर चोरी कर ले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया । वहीं दूसरी ओपुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही उक्त चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में उ0नि0 दिनेश जोशी चौकी प्रभारी मण्डी व उ0नि0 रविन्द्र राणा चौकी भोटिया पड़ाव के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया । घटना के अनावरण हेतु
पूर्व में प्रकाश में आये अपराधियों से पूछताछ एवं मुखबिर खास मामूर किये गये । घटना स्थल के आस- पास के सीसीटीवी फुलेट का अवलोकन किया गया । इस क्रम मे दि0 27/09/2021 को पुलिस टीम द्वारा अभि0 विकाशा पुत्र प्रेम लाल नि0 राजपुरा पड़ाव को गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा पूछताछ के दौराने बताया गया कि जुलाई माह में मेरे द्वारा पोस्ट आफिस भोटिया पडाव से कलर प्रिन्टर, मॉनिटर तथा पुरानी आईटीआई बरेली रोड स्थित दुकान से तांबे की गागरी, फिल्टर , तौली, लोटे , जग आदि तांबे का सामान अभि0 गोविन्द और सोनू के साथ मिलकर चुराया था गोविन्द व सोनू घर पर ही मौजूद हैं जल्दी करो तो पकड़े जा सकते हैं उक्त सूचना पर दोनों पुलिस टीम द्वारा अभि0 सोनू एवं गोविन्द को राजपुरा पड़ाव से गिरफ्तार किया गया । तीनों अभि0गणों की निशादेही पर चुराया गया सामान एक कलर प्रिन्टर, एक मॉनिटर ,02 तांबे की गागरी एक बडी व एक छोटी, एक पान का डिब्बा , 02 थाली , एक तौली , एक लोटा , एक फिल्टर बडा, 01 करछी , एक जग सभी तांबा धातु के सामान बरामद किये गये ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1- विकाशा पुत्र प्रेम लाल नि0 राजपुरा प़डाव हल्द्वानी उम्र 20 वर्ष
2- सोनू कश्यप उर्फ पुजारी पुत्र हरीश प्रसाद नि0 उपरोक्त उम्र 24 वर्ष ,
3- गोविन्द्र कश्यप पुत्र सतपाल कश्यप नि0 उपरोक्त उम्र 19 वर्ष
अभि0गण से बरामदगी:-
1- कलर प्रिन्टर, एक मॉनिटर संबंधित मु0अ0सं0 379/2021
2- तांबे की गागरी एक बडी व एक छोटी, एक पान का डिब्बा , 02 थाली , एक तौली , एक लोटा , एक फिल्टर बडा, 01 करछी , एक जग सभी तांबा धातु के सामान संबंधित मु0अ0सं0 364/2021
आपराधिक इतिहास अभि0:-
अभि0 विकाशा – मु0अ0सं0 331/2020 धारा 398/401/411 भादवि
पुलिस टीम:
श्री अरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक – कोतवाली हल्द्वानी
उ0नि0 दिनेश जोशी
उ0नि0 रविन्द्र राणा
उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल
कानि0 अरूण राठौड़
कानि0 प्रकाश बड़ाल
कानि0 कमल पाण्डे
कानि0 सन्तोष कुमार
कानि0 ललित कुमार
कानि0 संजय नेगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad