हल्द्वानी विशेष संवाददाता आदर्श जनहित सेवा संस्था उत्तराखंड द्वारा दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन ऊंचा पुल के निकट एक वेंकट हॉल में शुरू हो गया है रहा है सम्मेलन में पूरे उत्तराखंड हिमाचल उत्तर प्रदेश से सम्मानित सदस्य उपस्थित हुए सम्मेलन का उद्देश्य प्रथम चरण का मुख्य एजेंडा लोक डॉन के पश्चात केवल व्हाट्सएप से ही संपर्क हो रहा था आज सम्मेलन के प्रथम चरण मैं एक दूसरे का परिचय प्राप्त हुआ सदस्यों ने चिंता की कि राज्य सरकार द्वारा संस्था को सहयोग नहीं कर रही है जबकि संस्था आशा है जरूरतमंद एवं समय-समय पर ब्लड डोनेशन का कार्य करती है सदस्यों ने आज यह भी विचार किया किस पार्टी को अपना समर्थन दिया जाए जो संस्था के प्रति जागरूक हो और संस्था को आर्थिक पैकेज दे सके जिससे जरूरतमंद लोगों की और अधिक मदद की जा सकती है प्रथम चरण में एक दूसरे का परिचय प्राप्त हुआ सम्मेलन में उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश से भी प्रतिनिधि भाग लिए थे सम्मेलन में अध्यक्ष प्रसनजीत मलिक उपाध्यक्ष अजीत मलिक सचिव गोविंद कोषाध्यक्ष सौरभ संरक्षक विश्वजीत सरकार उप सचिव शेखर मंडल संगठन मंत्री सुरेश रहा सह संगठन मंत्री रविंद्र सरकार प्रवक्ता विमल सरकार कार्यकारी सदस्य पर अविश्वास देवा अजीत कुमार प्रकाश मिस्त्री विपुल हलदर हरे कृष्ण प्रताप पीके दास अभिजीत विजय हल धारा द्वारा जीत विश्वास तमाम प्रतिनिधि उपस्थित थे आदर्श जनहित सेवा संस्थान के सलाहकार विमल हालदार ने बताया कि आज देर रात तक बैठकों का दौर चलेगा इससे पूर्व दीप प्रज्वलित किया गया नन्हे बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत किया गया जिसमें कुमारी अस्मिता मंडल प्रीति बिष्ट कुमारी चीन वाल ने नृत्य पेश किया दूरदराज से आए सदस्यों का स्थानीय पदाधिकारियों ने स्वागत कियाl