ब्रेकिंग रुद्रपुर: आज से परिक्षेत्र के सभी जनपदो में 2 बिन्दुओं पर एक माह का “ऑपरेशन क्रेक डाउन” अभियान चलाया जाए: डीआईजी

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर (अशोक गुलाटी प्रधान संपादक)l डीआईजी कुमायूँ रेंज द्वारा जनपद उधमसिंहनगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की मीटिंग समस्याओं को सुनकर अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश आईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे, आईपीएस ने पुलिस कार्यालय रुद्रपुर पहुँचकर शहर के सामाजिक व राजनैतिक लोगो से मुलाकात की। साथ ही उनके सुझाव पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जयपुर इस फोर इससे पूर्व डीआईजी कुमाऊँ के पुलिस कार्यालय रुद्रपुर पहुँचने पर सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद पुलिस कार्यालय सभागार में शहर के सामाजिक व राजनैतिक व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा नशा, अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, धार्मिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने इत्यादि पर अपने सुझाव दिए । जिस पर डीआईजी महोदय ने उनको सुझाव पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया व अधीनस्थों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्दशित किया । महोदय द्वारा बताया गया कि अपराध नियंत्रण व क्विक रिस्पांस के लिए मिनी मॉनिटरिंग स्टेशन भी स्थापित करने जा रहे है। जिससे तीसरी आंख और मजबूत होगी। इसके बाद महोदय द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर महोदय को अपराध नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा
आज दिनांक 14-09-2021 से परिक्षेत्र के सभी जनपदो में निम्न 02 बिन्दुओं पर एक माह का “ऑपरेशन क्रेक डाउन” अभियान चलाया जाएगा। जिसके दो बिंदु हैं।

बिन्दु सख्या :1- विगत पाँच वर्षों में संगीन अपराध डकैती, लूट, हत्या, चोरी एवं नकबजनी में प्रकाश में आये अपराधियो के बिरुद्ध कार्यवाही।

(1) ऐसे अपराधी यदि जेल से जमानत पर बाहर है तो उनकी जमानत निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

(2) उनके टेलीफोन नम्बर को सर्विलान्स में लेकर उनके लोकेशन की ट्रेकिंग की जायेगी।

3- उनके विरुद्ध गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवही कर जिला बदर की कार्यवाही की जायेगी।

4- इन अपराधों में 02 या 02 से अधिक अपराधी संलिप्त है तो उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अर्न्तगत कार्यवाही कर उनकी सम्पत्ति को जब्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

5- इनके अवैध अस्लाहों के सम्बन्ध में छापे और बरामदगी ।

बिन्दु सख्याः 2–

(1) मफरूर, ईनामी अपराधी, फरार अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही ।

(2) हिस्ट्रीशीटर की निगरानी ।

अभियान की साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी तथा माह में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad