देहरादून विशेष संवाददाता पर्वतीय क्षेत्रों में पड़ रही भारी वर्षा व भूस्खलन से यातायात मार्ग बुरी तरह अवरुद्ध हो गया है ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तोताघाटी और कौडियाला के पास अवरुद्ध होने और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के आगराखाल के पास अवरुद्ध होने से शुक्रवार को ऋषिकेश का श्रीनगर गढवाल और देवप्रयाग से संपर्क कटा रहा। जिन लोगों को वैकल्पिक मार्गों की जानकारी थी वह वैकल्पिक मार्गों से गए। बाकी ऋषिकेश में मार्ग खुलने का इंतजार करते रहे।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तीन दिन से तोताघाटी, कौडियाला, सिंगटाली, शिवपुरी में अवरुद्ध था। शुक्रवार को भी मार्ग के अवरुद्ध होने के कारण वाहनों का संचालन नहीं हो पाया। वहीं तड़के चार बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग आगराखाल के पास ताछुला में बंद होने के कारण इस मार्ग पर वाहनों का संचालन नहीं हो सका। सूचना मिलने के बाद ऋषिकेश से घनसाली, गुप्तकाशी, गोपेश्वर, उत्तरकाशी, पांडुकेशर जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन रोका गया। वहीं देहरादून बागेश्वर, मंडल, हापला, नागचूलाखाल, बीरोंखाल, तिरपालीसैंण, प्रतापनगर, सेम मुखेम, रणाकोट और हरिद्वार से भटवाड़ी, औली जाने वाली रोडवेज बसों को ऋषिकेश रोडवेज बस अड्डे में रोककर साढ़े नौ बजे यात्रियों को टिकट का पैसा वापस करवाकर उन्हीं बसों से उन्हें वापस भिजवाया गया। वहीं टीजीएमओ, यातायात, रुपकुंड पर्यटन विकास समिति और जीएमओयू की बसों का संचालन बंद रहा था। बदरीनाथ राजमार्ग के तोताघाटी और कौडियाला के पास अवरुद्ध होने से प्राइवेट बसें नरेंद्रनगर, चंबा, भागीरथीपुरम, मलेथा होकर श्रीनगर गोपेश्वर जा रही थी। प्राइवेट बसों कां संचालन ठप होने से आईएसबीटी स्थित टीजीएमओ के बुकिंग काउंटर पर ताले लटके रहे। वहीं लोनिवि एनएच श्रीनगर गढवाल के अपर सहायक अभियंता सोहनलाल ने बताया कि बदरीनाथ राजमार्ग पर शुक्रवार की शाम छह बजे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। तोताघाटी के पास छोटे वाहन मलबे के ऊपर से गुजर रहे हैं। भारी वाहनों के लिए अनुमति नहीं है।
पुलिस ने ब्रह्मपुरी से लौटाए वाहन
- बदरीनाथ हाईवे के कौडियाला और तोताघाटी में बंद होने के कारण देहरादून से रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, गोपेश्वर जाने वाले छोटे वाहनों को पुलिस ने ब्रह्मपुरी से वापस लौटाया। वहीं भारी वाहनों को भद्रकाली के माचिस फैक्टरी के पास खड़ा किया गया। टिहरी की ओर जाने वाले वाहनों भद्रकाली से वापस लौटाया गया। केवल नरेंद्रनगर और कुंजापुरी जाने वाले लोगों को ही जाने दिया गया।
इन वैकल्पिक मार्गों का कर सकते हैं उपयोग - देवप्रयाग, श्रीनगर जाने के लिए- गरुड़चट्टी, मोहनचट्टी, गैंडखाल, जाखणीखाल, अमोला, दाबड़ खंडकांडी, ब्यासघाट, देवप्रयाग, श्रीनगर ।(छोटे वाहनों के लिए)
- सतपुली, बीरोंखाल जाने के लिए- गरुड़चट्टी, मोहनचट्टी, गैंडखाल, सिलोगी, द्वारीखाल, गूमखाल, सतपुली।(छोटे बड़े वाहन)।
- लैंसडौन जाने के लिए-गरुड़चट्टी, मोहनचट्टी, गैंडखाल, सिलोगी, द्वारीखाल, गूमखाल, जयहरीखाल, लैंसडौन।(छोटे बड़े वाहनों को
पुलिस ने ब्रह्मपुरी से लौटाए )l
- बदरीनाथ हाईवे के कौडियाला और तोताघाटी में बंद होने के कारण देहरादून से रुद्रप्रया ग, श्रीनगर, गोपेश्वर जाने वाले छोटे वाहनों को पुलिस ने ब्रह्मपुरी से वापस लौटाया। वहीं भारी वाहनों को भद्रकाली के माचिस फैक्टरी के पास खड़ा किया गया। टिहरी की ओर जाने वाले वाहनों भद्रकाली से वापस लौटाया गया। केवल नरेंद्रनगर और कुंजापुरी जाने वाले लोगों को ही जाने दिया गया।
इन वैकल्पिक मार्गों का कर सकते हैं उपयोग - देवप्रयाग, श्रीनगर जाने के लिए- गरुड़चट्टी, मोहनचट्टी, गैंडखाल, जाखणीखाल, अमोला, दाबड़ खंडकांडी, ब्यासघाट, देवप्रयाग, श्रीनगर ।(छोटे वाहनों के लिए)
- सतपुली, बीरोंखाल जाने के लिए- गरुड़चट्टी, मोहनचट्टी, गैंडखाल, सिलोगी, द्वारीखाल, गूमखाल, सतपुली।(छोटे बड़े वाहन)।
- लैंसडौन जाने के लिए-गरुड़चट्टी, मोहनचट्टी, गैंडखाल, सिलोगी, द्वारीखाल, गूमखाल, जयहरीखाल, लैंसडौन।(छोटे बड़े वाहन) पुलिस ने लौटाएl
उत्तराखण्ड की ब्रेकिंग न्यूज अलर्ट्स के लिए सब्सक्राइब करें और पाएं सभी ट्रेंडिंग खबरें

विज्ञापन
Latest Video
Recommended
Gurugram
चौहरे हत्याकांड में नया खुलासा: रिटायर्ड फौजी ने पार कर दी थीं क्रूरता की हदें, हड्डियां तक कटी मिलीं
28 अगस्त 2021
Bollywood
EXCLUSIVE: 47 साल चलेगा अभिनय करियर कभी सोचा न था, जया की डिप्लोमा फिल्म देख बनी अभिनेत्री: शबाना
28 अगस्त 2021
Pithoragarh
खबरिया रौली और हरड़िया नाले के उफान से भैंसखाल गांव को खतरा
15 अगस्त 2021
Tehri
लोनिवि निर्माण खंड शिफ्ट करने पर कलक्ट्रेट पर दिया धरना
10 अगस्त 2021
NEXT
© 2017-2021 Amar Ujala Limited