हल्द्वानी।हल्द्वानी में देह व्यापार का धंधा की मंडी बनता जा रहा है पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छात्रों के बावजूद भी सपा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का धंधा जोर शोर से चल रहा है आज लगातार पांचवीं बार दुर्गा सिटी सेंटर के समीप सपा सेंटरों में छापा मारा पुलिस के कुछ न पहुंचने से पूर्व मुखबिर की सूचना से पूर्व ही कुछ युवक युक्तियां भागने में सफल हो गए 3लड़कियां और2 लड़के पुलिस के हत्थे लगे पुलिस ने आज फिर सपा सेंटर में छापा मारा काठगोदाम की एक सपा सेंटर में से लड़कियां तथा युवकों को गिरफ्तार किया गया बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक आपत्तिजनक स्थिति में थे सपा सेंटर की आड़ में बुआ भतीजे मिलकर चला रहे थे सेक्स रॉकेट पुलिस ने किया भंडाफोड़ किया है नागरिकों ने पुलिस कार्यप्रणाली पर भी उंगली उठाना शुरू कर दी है आखिर पुलिस की मौजूदगी में शहर में यह धंधा कैसे फल फूल रहा है ?इससे नई युवा पीढ़ी में गलत संदेश जा रहा है नई पीढ़ी के युवा इससे खराब होते जा रहे हैं स्पा सेंटरों में पुलिस की छापेमारी का अभियान लगातार जारी है, शहर में पांचवी बार फिर आज एक स्पा सेंटर में छापा मारा गया। जहां स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था। पकड़े गए सेक्स रैकेट के विरुद्ध एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा बड़ी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम ने स्पा सेंटर से तीन युवतियों सहित पांच को गिरफ्तार किया है। टीम द्वारा स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान एवं मोबाइल भी बरामद किया है। इस दौरान संचालक और मैनेजर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर के संचालक व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो भेज कर लड़कियों की बुकिंग करते थे। पकड़ी गई युवतियां झारखंड और दिल्ली की रहने वाली हैं। जबकि युवक अमरोहा और हल्द्वानी के हैं। इधर दूसरी और हल्द्वानी पुलिस के मुताबिक
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल टीम द्वारा एक बार फिर हल्द्वानी के स्पा सेंटरों में मारा छापा
आज श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया के आदेशानुसार डॉ0 श्री जगदीश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी महोदय,व श्री शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेंटरों से मिल रही अनियमितताओं की सूचना पर श्रीमती ललिता पांडे प्रभारी निरीक्षक प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा स्पा लाइफ में चेकिंग की गई तो स्पा सेंटर बिना लाइसेंस व अवैध तरीके से अनियमितता पाए जाने पर स्पा सेंटर से दो युवतियां दो अभियुक्त एक स्पा मैनेजर दो युवतियां स्पा सेंटर में मौजूद पाये गये । तथा 03 पुरुष अभियुक्त व,02 महिला अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है तथा दो युवतियों को जिन्हें दिल्ली से एक महिला अभियुक्त जो स्पा संचालिका के साथ काम करती है उसके द्वारा दिल्ली से हल्द्वानी काम करने के नाम पर लाया गया तथा उनसे अवैध कार्य कराया जा रहा था। मौके पर डॉ0श्री जगदीश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी मौके पर पहुंच कर स्पा सेंटर में अनियमित तथा अवैध तरीके से स्पा सेंटर चलाए जाने पर प्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है व प्रशासन के द्वारा स्पा सेंटर को सील किया जाएगा। मौके से अवैध आपत्तिजनक सामग्री तथा नगद धनराशि बरामद की गई।
अवैध कार्य करने का तरीका
स्पा संचालिका के मोबाइल को चेक करने पर कई अन्य कस्टमर्स के साथ लड़कियों की तस्वीर भेज कर उनसे कीमत बता कर स्पा सैन्टर आना बताया जा रहा है जिन क्लाइंट के साथ सौदा किया जा रहा है उनकी स्क्रीन रिकार्डिंग लेकर क्लाइस्टस की लिस्ट तैयार करके उनसे भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के द्वारा पूछताछ की जाएगी।
पुलिस टीम श्रीमती ललिता पांडेय प्रभारी निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल- कांस्टेबल किशन सिंह
महिला कांस्टेबल पार्वती टम्टा
महिला कांस्टेबल नीतू चंदोला थीl दूसरी ओर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ मारे जा रहे छापे से सपा में अवैध रूप से धंधा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ हैl