उधम सिंह नगर राजनीतिक हलकों में जबरदस्त चर्चा चल रही है क्या तरह की राजनीति काली वा बाली की जोड़ी तराई में क्या राजनीतिक समीकरण में भारी उलटफेर कर सकते हैं दोनों नेताओं को केंद्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री केजरीवाल का आशीर्वाद प्राप्त है आश्चर्यचकित बात यह है कि आम पार्टी के कार्यकर्ता जिस तरह से कार्य कर रहे हैं लगातार लोगों को जोड़ रहे हैं वहीं विभिन्न दलों की पार्टियों में फिलहाल सरगर्मी शून्य हैl गौरतलब है कि दीपक बाली काशीपुर में जाने-माने उद्योगपति है उन्होंने सारा राजकाज छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं उनका कहना है कि उनको प्रेरणा एक काशीपुर स्कूल से मिली स्कूल में किसी कार्यक्रम में अतिथि थे उन्होंने वहां सरकारी स्कूल की हालत देखी तो वह दंग रह गए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को आग्रह कर स्कूल को अपने गोद में ले लिया देखते ही देखते उस स्कूल की कुछ ही महीनों में काया क्लब हो गई हाईस्कूल हाईटेक हो गया जहां बच्चों के लिए शौचालय नहीं था पानी नहीं था वही सभी बच्चों के पढ़ने के साधन उपलब्ध हो गए उनसे बाली को इतना भा गया उन्होंने समाज सेवा करने की ठान ली क्षेत्र में समाज सेवा के कार्य में जुट गए इसी दौरान आम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल कि दिल्ली में चल रही योजनाओं से इतना प्रभावित हुए उन्होंने सारा राजकाज त्याग दिया और वह आम पार्टी में शामिल हो गए श्री बाली के मुताबिक उनका जो व्यवसाय चल रहा था उन्होंने अपने कर्मचारियों को संपूर्ण रूप से समर्पित कर दिया और एक कर्मचारियों को जनरल मैनेजर बना दिया और कहा कि आज के बाद कर्मचारियों की पूरी जिम्मेदारी तुम्हारी है जब तक तुम चाहो इस फैक्ट्री को चलाओ आज के बाद मैं इस फैक्ट्री में जीवन में कभी नहीं आऊंगा उन्होंने दावा किया कि वह जीवन में कभी व्यवसाय में वापस नहीं जाऊंगा अंतिम सांस तक काशीपुर की सम्मानित जनता के विकास के लिए संघर्ष करूंगा उन्होंने बताया कि अन्य जो भी उनकी प्रॉपर्टी थी उन्होंने सबको बेच दिया है अब उनका एक ही लक्ष्य है गरीब मजदूर युवा बेरोजगार को हर संभव मदद करनी है आम पार्टी में सम्मिलित होने के पश्चात काशीपुर में उन्होंने कायाकल्प कर दिया भारी संख्या में गरीब मजदूर युवा वर्ग सहित लगातार आम पार्टी में सम्मिलित हो रहे हैं बाली की मेहनत का ही नतीजा है कि विगत कुछ माह से काशीपुर आम पार्टी मैं कार्यकर्ताओं की लंबी फौजी तैयार हो गई है दीपक बाली ने एक विशेष भेंट में देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल को बताया हालांकि वे राजनीति में अनाड़ी थे परंतु जनता द्वारा जो अपार प्यार मिल रहा है उससे मुझे शक्ति व ऊर्जा प्राप्त हो रही है उन्होंने बीजेपी वह कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 20 साल से अधिक बने इस राज्य में भ्रष्टाचार भाई भतीजावाद चरम सीमा पर पहुंच गया है इन सरकारों ने जनता के विकास के नाम पर अपना विकास किया है उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की महान जनता ने आशीर्वाद दिया 2022 में आम पार्टी सरकार बनाएगी सबसे पहला काम 300 यूनिट फ्री बिजली हर परिवार को दी जाएगी उन्होंने कहा कि इसकी भरपाई विभाग द्वारा हो रही रखरखाव में लापरवाही तथा बिजली चोरी को हम रोकेंगे इसी से हम जनता को फ्री बिजली उपलब्ध कराएंगे इसके बावजूद भी हमारे सरकारी खजाने में कई करोड़ की बचत भी होगी उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह साइन बोर्ड को लेकर कार्यकर्ताओं को उत्पीड़ित किया जा रहा है उन पर तरह-तरह के उन पर मुकदमा कायम किए जा रहे हैं उन्होंने कहा इसका उत्तर जनता 2022 में चुनाव में देगी जब कीबोर्ड में भावी मुख्यमंत्री कर्नल साहब आप पार्टी की फोटो है और दूसरी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की है इस पोस्टर में कहीं भी कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की गई है उसके बावजूद भी कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है उन्होंने दावा किया कि 2022 में आम पार्टी सरकार बनाएगी और जनता का भारी समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है उन्होंने बताया शीघ्र ही राष्ट्रीय अध्यक्ष केजरीवाल जी का कुमायूं दौरा होगा आज कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह है घर घर जाकर संपर्क कर रहे हैं उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र में सर्वे किया जा रहा है जो जनता में लोकप्रिय होगा उसकी छवि साफ-सुथरी होगी उस पर कोई भी मुकदमा नहीं होगा उसी को पार्टी टिकट देगी lवहीं दूसरी ओर अभी हाल में ही गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय तेज तर्रार अनुभवी नेता जनरल सिंह काली का आम पार्टी पार्टी में शामिल होने का जो धमाका हुआ है इसे कार्यकर्ता सोने में सुहागा की संज्ञा दे रहे हैं इससे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं में बेचैनी वा हड़कंप मच गया है गौरतलब है कि श्री काली कांग्रेस में टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय खड़े थे भारी संख्या में उन्हें वोट पड़े थे परंतु वह जीत नहीं पाए थे तत्पश्चात बसपा में शामिल हुए थे उस समय विधानसभा के चुनाव में जबर्दस्त टक्कर दी थी और कुछ मामूली वोटों से चुनाव हार गए थे विगत दिनों देहरादून में केंद्रीय अध्यक्ष आम पार्टी एवं दिल्ली मुख्यमंत्री देहरादून में आए थे उसी दौरान काली अपने समर्थकों के साथ आम पार्टी में शामिल हुए थे राजनीतिक पंडितों का मानना है दोनों नेताओं के तराई में आम पार्टी मैं जान फूंक दी है दोनों पंजाबी समुदाय के हैं खासकर तराई में पंजाबी समुदाय सबसे अधिक है वही किसान आंदोलन भी आम पार्टी को जबरदस्त लाभ मिलेगा सरदार काली खुद भी एक फार्मर हैं और किसान से सीधा जुड़े हुए हैं इससे भी पार्टी को जबरदस्त लाभ मिलेगा राजनीतिक पंडितों का मानना है कि काली का गदरपुर विधानसभा सहित तराई में अच्छा खासा दबदबा है एक भेंट में श्री काली ने देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल को बताया जनता दोनों पार्टियों से अजीज आ चुकी है इनसे छुटकारा चाहती है आम आदमी पार्टी ही पार्टी है जो विकास की सोच रखती है जनता के आशीर्वाद से 2022 में हम सरकार बनाएंगे और दिल्ली मॉडल को उत्तराखंड में लागू करेंगे 300 यूनिट प्रति परिवार बिजली फ्री के अलावा स्कूल हॉस्पिटल युवाओं को रोजगार किसानों की समस्या तथा पर्यटन को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य होगा उन्होंने भाजपा आरोप लगाया जिस प्रकार पोस्टर बैनर को लेकर आप पार्टी पर मुकदमे थोपे जा रहे हैं यह आने वाले 2022 के चुनाव में जनता इसका जवाब देगी हम उनकी इस धमकियों व जेल जाने से नहीं डरते हैं उन्होंने दावा किया कि तराई सहित पूरे उत्तराखंड में आम पार्टी की सरकार बनेगी और सैनिक रिटायर्ड कर्नल साहब प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे ……
उन्होंने कहा कि बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है वह कुछ ही महीने की मेहमान हैं बरहाल राजनीतिक पंडितों विश्लेषण का कहना है कि काली व व बाली की जोड़ी तराई में जबरदस्त रंग लाएगी अब देखना यह है कि जनता का आम पार्टी को कितना समर्थन प्राप्त होता है यह भविष्य के गर्भ में है?