हल्द्वानी कार्यालय संवाददाता दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष कालाढूगी के नेतृत्व में उ०नि० महेन्द्र राज सिंह चौकी प्रभारी कोटाबाग कानि० मो०अकरम,कानि० जगबीर सिंह कानि०मोहन जोशी के द्वारा एक व्यक्ति निवासी ग्राम सूरपुर चकलुआ थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल के कब्जे से 67 पाउच करीब 35 लीटर कच्ची शराब को वाहन संख्या U A- 04 E -7769 में परिवहन करते हुए बरामद कर सूरपुर जंगलात चौकी के पास चकलुआ से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में मुकदमा अपराध संख्या-180/21 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।वाहन को सीज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में तीन आबकारी अधिनियम के मुकदमें दर्ज हैं। उधर दूसरी ओर थाना काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस टीम श्री भुवन सिंह राणा चौकी प्रभारी खेड़ा गौलापार कानि0 मोहन के द्वारा सायं कालीन गश्त के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत गोविंदग्राम को जाने वाले रास्ते के पास एक व्यक्ति निवासी देवलातल्ला पजाया गौलापार के कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके विरूद्व थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्याः-186/21 धारा 60 आबकारी अधि० के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। *35 लीटर कच्ची शराब थाना कालाढूंगी व 05 लीटर कच्ची शराब थाना काठगोदाम ने कुल 40ली0 बरामद की गई।**मीडिया सेल हल्द्वानी,* *जनपद नैनीताल*