उधम सिंह नगर: अनैतिक देह व्यापार में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रुद्रपुर ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

खबर शेयर करें -

*अनैतिक देह व्यापार में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रुद्रपुर ने 03 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक /अपर पुलिस अधीक्षक /अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस उपाधीक्षक नगर रुद्रपुर पुलिस उपाधीक्षक पन्तनगर जनपद ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा पुलिस टीम के साथ देखरेख शान्ति व्यवस्था संदिग्ध सूचना व रोकथाम जुर्म जरायम अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी, बाल विवाह अधिनियम में दिनांक 21.07.2021 को कस्बा क्षेत्र रुद्रपुर में मामूर के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक कार संख्या UK 06AA 3844 ट्रांजिट कैम्प गंगापुर रोड के पास मोदी मैदान पर खड़ी है जिसमें कुछ महिलाए व पुरुष सार्वजनिक स्थान में कार के अन्दर अश्लील हरकते कर रहे है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते निरीक्षक बसन्ती आर्य मय टीम के साथ मौके पर पहुचे तो गंगापुर रोड के पास मोदी मैदान में एक कार नीले रंग की फीगो फोर्ड सं0- UK 06AA 3844 अन्य खड़े वाहनों की आड़ मे खड़ी थी पुलिस टीम द्वारा छुपते छुपाते मौके पर जाकर देखा तो वाहन के अन्दर, एक पुरुष और दो महिलाये आपत्तिजनक स्थिति में अश्लील हरकते करते मिले। पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही वाहन के चारों खिडंकियों पर जाकर उन्हे वाहन मे ही रोककर 20.30 बजे पकड़ लिया। पकड़े गये पुरुष द्वारा अपना नाम भगवान दास उर्फ अर्जुन पुत्र नारायणदास निवासी 205 रेहपुरा गनीमत बहेडी थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 29 वर्ष व महिला द्वारा अपना नाम भारती पत्नी गंगाराम निवासी दिनकरी थाना कैमरी जिला रामपुर उ0प्र0 हाल सिडकुल ढाल ट्रांजिट कैम्प जिला उ0सि0 नगर उम्र 32 वर्ष व दूसरी महिला ने अपना नाम पूजा यादव पत्नी छोटे यादव निवासी ग्राम सनसडा थाना मोहली सीतापुर जिला बाराबंकी उ0प्र0 हाल निवासी पक्का खेडा रुद्रपुर जिला 30सि0नगर उम्र 21 वर्ष बताया। मौके पर जामा तलाशी पर युवक व युवती से दो मोबाइल फोन टच स्क्रीन के बरामद जिनको चैक करने पर मोबाइल में कई युवतियों की अश्लील फोटो भेज कर 1500-1000 रुपये प्रति नाइट की मांग करनी पाई गई। पकडे गये व्यक्ति द्वारा बताया गया कि हम सब टीम में काम करते हैं । होटलों एंव जरुरत मंद लोगों को 1000 से1500 रुपये प्रति नाईट युवतियों को पहुँचाता हूं और शाम के समय ऐसे ही एकान्त में गाड़ी खड़ी कर ग्राहकों के फोनो का इन्तजार करता हूँ। फोन आते ही में 10.15 मिनट में युवतियों को ग्राहक तक पहुँचा देता हूँ आज काफी देर तक इन्तजार करने पर किसी ग्राहक का फोन न आने के कारण आज ही एकान्त में गाडी लगाकर मैनें इन दोनों महिलाओ को 5-5 सौ रुपये में तय किया था। पकड़ी गयी दोनो महिलाओं द्वारा अपनी इच्छानुसार इस प्रकार अनैतिक देह व्यापार करने की बात बतायी गयी और ग्राहकों से हजार पन्द्रह सौ रुपये प्रति नाइट लेना बताया गया । वाहन के कागजात चैक करने पर कोई कागजात नहीं पाये गये । वाहन को एम० बी0एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया। पकडे गये व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकते कर अनैतिक देह व्यापार करने के सम्बन्ध में थाना ट्रांजिट कैम्प में FIR NO-199/2021 धारा 294/34 भा0द0वि0 व 5/7/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।गिरफ्तार अभियुक्त1. भगवान दास उर्फ अर्जुन पुत्र नारायण दास निवासी 205 रेहपुरा गनीमत बहेडी थाना बहेड़ी जिला बरेली 30प्र0 उम्र- 29 वर्ष ।2. भारती पत्नी गंगाराम निवासी दिनकरी थाना कैमरी जिला रामपुर 30प्र0 हाल सिडकुल ढाल ट्राजिट कैम्प जिला 30 सि0 नगर उम्र 32वर्ष 3. पूजा यादव पत्नी छोटे यादव निवासी ग्राम सनसडा थाना मोहली सीतापुर जिला बाराबंकी उ0प्र0 हाल निवासी पक्का खेडा रुद्रपुर जिला उ0सि0नगर।बरामद माल1. मोबाइल फोन टच स्क्रीन2. डी0एल0- 023. एस0बी0आई0 का एटीएम कार्ड 014. नकद धनराशि 37005. नीले रंग की फोर्ड फीगो कार सO-UK 06AA-3844टीम में मौजूद 1. निरीक्षक बसन्ती आर्य (प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उ.सि. नगर ।)2. का0 637 नवीन गिरी3. म0का0 1096 प्रियंका आर्य04.का० चालक भूपेन्द्र सिंह*मीडिया सेल**जनपद उधमसिंहनगर**अनैतिक देह व्यापार में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रुद्रपुर ने 03 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक /अपर पुलिस अधीक्षक /अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस उपाधीक्षक नगर रुद्रपुर पुलिस उपाधीक्षक पन्तनगर जनपद ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा पुलिस टीम के साथ देखरेख शान्ति व्यवस्था संदिग्ध सूचना व रोकथाम जुर्म जरायम अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी, बाल विवाह अधिनियम में दिनांक 21.07.2021 को कस्बा क्षेत्र रुद्रपुर में मामूर के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक कार संख्या UK 06AA 3844 ट्रांजिट कैम्प गंगापुर रोड के पास मोदी मैदान पर खड़ी है जिसमें कुछ महिलाए व पुरुष सार्वजनिक स्थान में कार के अन्दर अश्लील हरकते कर रहे है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते निरीक्षक बसन्ती आर्य मय टीम के साथ मौके पर पहुचे तो गंगापुर रोड के पास मोदी मैदान में एक कार नीले रंग की फीगो फोर्ड सं0- UK 06AA 3844 अन्य खड़े वाहनों की आड़ मे खड़ी थी पुलिस टीम द्वारा छुपते छुपाते मौके पर जाकर देखा तो वाहन के अन्दर, एक पुरुष और दो महिलाये आपत्तिजनक स्थिति में अश्लील हरकते करते मिले। पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही वाहन के चारों खिडंकियों पर जाकर उन्हे वाहन मे ही रोककर 20.30 बजे पकड़ लिया। पकड़े गये पुरुष द्वारा अपना नाम भगवान दास उर्फ अर्जुन पुत्र नारायणदास निवासी 205 रेहपुरा गनीमत बहेडी थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 29 वर्ष व महिला द्वारा अपना नाम भारती पत्नी गंगाराम निवासी दिनकरी थाना कैमरी जिला रामपुर उ0प्र0 हाल सिडकुल ढाल ट्रांजिट कैम्प जिला उ0सि0 नगर उम्र 32 वर्ष व दूसरी महिला ने अपना नाम पूजा यादव पत्नी छोटे यादव निवासी ग्राम सनसडा थाना मोहली सीतापुर जिला बाराबंकी उ0प्र0 हाल निवासी पक्का खेडा रुद्रपुर जिला 30सि0नगर उम्र 21 वर्ष बताया। मौके पर जामा तलाशी पर युवक व युवती से दो मोबाइल फोन टच स्क्रीन के बरामद जिनको चैक करने पर मोबाइल में कई युवतियों की अश्लील फोटो भेज कर 1500-1000 रुपये प्रति नाइट की मांग करनी पाई गई। पकडे गये व्यक्ति द्वारा बताया गया कि हम सब टीम में काम करते हैं । होटलों एंव जरुरत मंद लोगों को 1000 से1500 रुपये प्रति नाईट युवतियों को पहुँचाता हूं और शाम के समय ऐसे ही एकान्त में गाड़ी खड़ी कर ग्राहकों के फोनो का इन्तजार करता हूँ। फोन आते ही में 10.15 मिनट में युवतियों को ग्राहक तक पहुँचा देता हूँ आज काफी देर तक इन्तजार करने पर किसी ग्राहक का फोन न आने के कारण आज ही एकान्त में गाडी लगाकर मैनें इन दोनों महिलाओ को 5-5 सौ रुपये में तय किया था। पकड़ी गयी दोनो महिलाओं द्वारा अपनी इच्छानुसार इस प्रकार अनैतिक देह व्यापार करने की बात बतायी गयी और ग्राहकों से हजार पन्द्रह सौ रुपये प्रति नाइट लेना बताया गया । वाहन के कागजात चैक करने पर कोई कागजात नहीं पाये गये । वाहन को एम० बी0एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया। पकडे गये व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकते कर अनैतिक देह व्यापार करने के सम्बन्ध में थाना ट्रांजिट कैम्प में FIR NO-199/2021 धारा 294/34 भा0द0वि0 व 5/7/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।गिरफ्तार अभियुक्त1. भगवान दास उर्फ अर्जुन पुत्र नारायण दास निवासी 205 रेहपुरा गनीमत बहेडी थाना बहेड़ी जिला बरेली 30प्र0 उम्र- 29 वर्ष ।2. भारती पत्नी गंगाराम निवासी दिनकरी थाना कैमरी जिला रामपुर 30प्र0 हाल सिडकुल ढाल ट्राजिट कैम्प जिला 30 सि0 नगर उम्र 32वर्ष 3. पूजा यादव पत्नी छोटे यादव निवासी ग्राम सनसडा थाना मोहली सीतापुर जिला बाराबंकी उ0प्र0 हाल निवासी पक्का खेडा रुद्रपुर जिला उ0सि0नगर।बरामद माल1. मोबाइल फोन टच स्क्रीन2. डी0एल0- 023. एस0बी0आई0 का एटीएम कार्ड 014. नकद धनराशि 37005. नीले रंग की फोर्ड फीगो कार सO-UK 06AA-3844टीम में मौजूद 1. निरीक्षक बसन्ती आर्य (प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उ.सि. नगर ।)2. का0 637 नवीन गिरी3. म0का0 1096 प्रियंका आर्य04.का० चालक भूपेन्द्र सिंहl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad