उधम सिंह नगर जनपद के शक्ति फार्म मैं पुलिस में*बाढ़ में फॅसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने का किया गया प्रबंध।* को ग्राम प्रधान पति श्री पंकज बसु निवासी ग्राम अरविन्दनगर शक्तिफार्म ने सूचना दी की जलपनिया बैगुल नदी में बरसाती पानी ओवर फ्लो होने के कारण हमारे ग्राम अरविन्दनगर के न0 7 व न0 8 में लोगो के घरो में पानी घुस गया है । जिसमें 35 से 40 परिवार पानी की चपेट में आ गये है तत्काल राहत एवं बचाव कार्य की आवश्यकता है उक्त सूचना पर सी0ओ0 किच्छा श्री वीर सिंह , प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह मय उ0नि0 संजीत कुमार के मय पुलिस बल के ग्राम अरविन्दनगर के न07 व न0 8 में पहुचकर राहत एवं बचाव कार्य के दृष्टिगत ग्राम प्रधान के सहयोग से ग्राम पंचायत भवन व प्रा0 पाठशाला अरविन्दनगर में बा़ड से प्रभावित लोगो के रहने का प्रबन्ध किया गया ।गॉव में 3 से 4 फुट बाड़ के पानी में फसे लोगो के घर-घर जाकर बुजुर्ग व्याक्ति, महिला व बच्चो तत्काल सुरक्षित स्थानों को पहुचाने का प्रबन्ध किये एवं सुरक्षित स्थान पर पहुचने हेतु समझाया गया ।राहत कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त दिनांक 21/22की रात्रि को हुई भारी मूसलाधार बारिश के फल स्वरुप क्षेत्र में पानी भरने की समस्या के दृष्टिगत थाना सितारगंज पुलिस आपदा प्रबंधन उपकरणों के साथ मौके पर राहत कार्य हेतु मौजूद है व पुलिस बल द्वारा किसी भी प्रकार की जन एवं धन हानि की सुरक्षा हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैl