रुद्रपुर: हरिद्वार कुंभ में कोरेाना जांच घोटाले के खिलाफ कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर यात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ आक्रोश रेली की

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्चायार और हरिद्वार कुंभ में कोरेाना जांच घोटाले के खिलाफ कांग्रेसियों ने आज जिला मुख्यालय पर पद पद यात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया।कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आहवान पर कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा के नेतृत्व में पद यात्रा गल्ला मण्डी से शुरू हुई। पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, एआईसीसी के कोआर्डिनेटर मनोज पटेल और लवलेश सिंह की मौजूदगी में निकाली गयी पद यात्रा में जिला कांग्रेस महानगर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई समेत पार्टी के सभी फं्रटल संगठनों ने प्रतिभाग किया। पद यात्रा गल्ला मण्डी से शुरू होकर भगत सिंह चैक, मुख्य बाजार होते हुए गांधी पार्क पहुंचकर सम्पन्नहुई। इस दौरान कांग्रेसियों ने बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों, खाद्य तेल में उछाल, कोराना जांच घोटाले को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जनता से जनविरेाधी सरकार को उखाड़ फैंकने का आहवान किया। पद यात्रा के दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा भाजपा सरकार महंगाई पर लगाम कसने में नाकाम रही है। कोविड-19 महामारी में लोगों के रोजगार छिन गए हैं। ऊपर से महंगाई ने उन्हें दो वक्त की रोटी देना भी मुश्किल कर दिया है। बेहड़ ने कहा कि राज्य की बदहाली के लिए भाजपा की सरकार जिम्मेदार है। भाजपा की गलत नीतियों ने राज्य को 10 साल पीछे ढकेल दिया है। चार साल में तीन तीन मुख्यमंत्री देकर भाजपा ने इस राज्य को सीएम बनाने की प्रयोगशाला बना दिया है। भाजपा के जनविरोधी फैसलों से प्रदेश की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा से हिसाब चुकता करेगी।कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार रोजगार, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी मोर्चों पर विफल रही है। अब जनता ने मन बना लिया है और आगामी विस चुनाव में जनविरोधी नीतियों का जबाव दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार को हटाने के लिए संघर्ष जारी रखेगी। महंगाई, बेरोजगारी, किसान विरोधी कानूनों आदि मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाकर सरकार की नाकामियां गिनाई जायेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का पतन निश्चित है। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इस सरकार को सत्ता से उखाड़कर झूठे वायदों का बदला लेगी।कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, चुनाव से पहले भाजपा प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात करती थी, लेकिन इस सरकार के रहते करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है, महंगाई चरम पर पहुंच गई है, जनता पर कई प्रकार के टैक्स लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से कांग्रेस विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के कुशासन के विरुद्ध पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जाकर इनकी पोल खोलने का काम कर रही है। आगे भी इस सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। श्री गावा ने कहा कि भाजपा के कुशासन से लोग परेशान हो गए हैं, इसलिए आज गांव गांव जाकर उनके कार्यों की पोल खोलने का काम कांग्रेस जन कर रहे हैं। हिमांशु गावा ने कहा कि पेट्रोल के दाम 100 रुपये के करीब पहुंच चुके है। रसोई गैस के साथ साथ खाने-पीने की चीजें आम जनता की पहुंच से दूर हो गई है। डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस सिलेंडर के दामों में सरकार की तरफ से कोई रोक नहीं है। सरकार 30 से 32 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल डीजल खरीद कर 100 रुपये प्रति लीटर बेच रही है। इससे ज्यादा डकैती और लूट जनता के साथ हो नहीं सकती है।पदयात्रा में महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, अनिल शर्मा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा, सुशील गावा, सीपी शर्मा, नंद लाल,राजेश कामरा, मदन लाल खन्ना, . इत्यादि थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad