रूड़की मैं एक मामूली सी बात को लेकर बाराती और घरातियों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई कई अन्य घायल हो गए मानो लग रहा था विवाह ना हो खूनी जंग का मैदान बन गया हो विवरण के मुताबिक रुड़की के पिरान कलियर के एक गांव में मामूली सी कहासुनी में बारातियों व घरातियों के बीच जमकर संघर्ष छिड़ गया। लाठी—डंडे लेकर लोग एक—दूसरे पर टूट पड़े। इस दौरान एक युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पिरान कलियर के मोहम्मदपुर टांडा गांव से अकोढ़ा खुर्द गांव में एक बरात आई थी। बताया जा रहा है कि बुधवार के रोज बराती अपने साथ डीजे भी लाये थे, जिस पर वह नाच रहे थे। इसी दौरान लड़की पक्ष के लोग भी उनके डीजे पर साथ नाचने लगे। इस बीच किसी ने डीजे वाले से गाने की फरमाइश की। जिस पर बाराती भड़क गये और बोले कि वह उनका डीजे है और वह अपनी पसंद के गाने बजवायेंगे। बस इतनी सी बात को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कहा—सुनी शुरू हो गई। मामला बढ़ा तो बराती—घराती लाठी—डंडे लेकर आमने—सामने आ गये और उनमें मारपीट हो गई। बरातियों पर गांव के लोग भारी पड़ गये और इस दौरान दूल्हे के भाई राहुल के अलावा अरुण, अरविंद और तुषार को काफी गंभीर चोट आई। इस हादसे में मोहम्मदपुर टांडा के बसंत (28 साल) पुत्र नैन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निकट के सीएचसी लक्सर भर्ती करा दिया है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर दिया जायेगा। गांव वाले आश्चर्यचकित हैं मामूली सी बात में खूनी संघर्ष हो गया और एक युवक अपनी जान गवा दी गई लोग घायल हो गए l बताया जाता है कि इस संघर्ष में खाने की प्लेट है टूट गई अब बारात में हाहाकार मच गया पल भर की खुशी मातम में बदल गईl