हापुर उत्तर प्रदेश दिल दहलाने वाली खबर आई है एक प्राइवेट हॉस्पिटल में पैसा ना होने के कारण डेढ़ माह तक लाश मोर्चरी में रखी रहे करतूत, महज 15 हजार के लिए मृतक के परिजनों को नहीं सौंपा शव, मायूस गांव लौट गए पत्नी—बच्चे, वसूली फेल हुई तो सरकारी अस्पताल भिजवा दी लाश, यहां डेढ़ महीने तक मोर्चरी में रखा रहा संक्रमण की जब देश में रफ्तार कम होने के साथ ही अब इस काल की दिल दहला देने वाली ख़बरें भी सामने आने लगी हैं। हजारों लोगों ने अपने प्रियजनों को कोरोना की वजह से खोया है, लेकिन उससे भी भयानक किस्से तो देश के अस्पतालों के हैं, जहां रूपयों के आगे संवेदनाएं कुछ मायने नही रखतीं। ऐसा ही एक मामला उ.प्र. के हापुड़ से आया है, जहां एक कोरोना मरीज का शव डेढ़ माह तक केवल इसलिए मोर्चरी में रखा रह गया, क्योंकि मृतक के परिजनों के पास अस्पताल को देने के लिए 15 हजार रूपये नही थे।