देहरादून विशेष संवाददाता प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस समय एक्शन मोड में है कोई भी लापरवाही भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं कर रहे है उन्होंने एक बड़ी कार्रवाई vकरते हुए बडासी पुल की एप्रोच रोड टूटने के मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस मामले में एक बड़ा फैसला लेते हुए तत्काल प्रभाव से लोक निर्माण विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि बीते दिवस बड़ासी पुल की एप्रोच रोड टूटने से बड़ा हादसा होने से बचा था।घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। सीएम तीरथ सिंह रावत ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए अधिशासी अभियंता जीत सिंह रावत, तत्कालीन अधिशासी अभियंता शैलेंद्र मिश्र और सहायक अभियंता अनिल कुमार चंदोला को निलंबित किया है। यह तीनों अधिकारी निलंबन की अवधि में क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग पौड़ी में समद्ध कर दिया है उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है किसी भी विभाग में लापरवाही भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पीएम के एक्शन करने से लोक निर्माण विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैl