Ramnagar विशेष संवाददाता कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती डॉ इंदिरा हृदयेश जी के आकस्मिक निधन पर रामनगर कांग्रेस जन ने शोक सभा आयोजित कर पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उत्तराखंड की कद्दावर नेता इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए रामनगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश का निधन ना सिर्फ कांग्रेस पार्टी बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हरदेश का निधन अत्यंत दुखद है। डॉ इंदिरा जी ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में कई पदों को सुशोभित किया। उनका जाना हमारे कांग्रेस परिवार एवं उत्तराखंड के लिए एक निजी क्षति है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक एवं संसदीय कार्य प्रणाली की गहरी समझ रखने वाली एवं आमजन एवं कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा सुलभ रहने वाली डॉक्टर इंदिरा हृदेश जी को रामनगर कांग्रेस जन नमन करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम, नगर अध्यक्ष डी सी हर्बोला, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर देशबंधु रावत, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सतेस्वरी रावत, महिला पूर्व नगर अध्यक्ष बीना रावत, वरिष्ठ महिला नेत्री वीना रावत, एनएसयूआई राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर मोहम्मद हासिम, लीलाधर जोशी, कुबेर अधिकारी, वाली राम, देवेंद्र चिलवाल, अतुल अग्रवाल, मनोज तिवारी, नौशाद सिद्दीकी, नवीन तिवारी, रमेश पन्डित, महेंद्र आर्य, गोपाल रावत, संजय कुमार, वीरेंद्र लटवाल, कुबेर कडाकोटि, दीपक मसीह, महेश पांडे, नजाकत अली, अंकुश अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, सुमित शर्मा, मोइन खान, कैलाश त्रिपाठी, अजय मेहता, रवि ठाकुर, सातविक अग्रवाल, ललित कडाकोटि, महेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।