हल्द्वानी; सोनू गुप्ता हत्याकांड का पर्दाफाश: प्रेम प्रसंग हत्या का कारण; सोनू सैनी गिरफ्तार!

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी (विशेष संवाददाता)l 1 हल्द्वानी में विगत 13 जून को सोनू गुप्ता हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया पुलिस की सुई शुरू से ही प्रेम प्रसंग मानकर यह हत्या मान रही थी सुई उसी के इदर गिर्द घूम रही थी पुलिस ने आज इसका खुलासा कर दिया आखिर वही हुआ जिसका पहले से शक था। मामला प्रेम प्रसंग का ही निकला। पति को जब मामले का पता चला तो उसने टोका टोकी शुरू की इस पर प्रेमी ने उसकी ही हत्या कर दी। 13 जून के हुए सोनू गुप्ता हत्या कांड के मामले में पुलिस ने सोनू सैनी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तारकर लिया है। रात को पुलिस ने उससे पूछताछ आगे बढ़ाई तो थोड़ी बहुत सख्ती के बद वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी का मृतक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग था और सोनू सैनी ने सोनू गुप्ता को हमेशा के लिए अपने रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की थी। एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र ने मीडिया के सामने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
मामलेकी जांच कर रहे बनभूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने इस मामले में मृतक के बड़े भाई सर्वेश की तहरीर पर सोनू सैनी को कल ही गिरफ्तार किया था। थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व मृतक सोनू गुप्ता के घर के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा अरोपी सोनू सैनी को आंवला गेट चौकी से गिरफ्तार किया गया। सोनू सैनी मूलत: छितौनी रोड गांव सैफनी तहसील-शाहबाद थाना सैफनी जिला रामपुर का रहने वाला है। 28 वर्षीय सोनू इन दिनों सती कालोनी थाना वनभूलपुरा में रहता था। पूछताछ में उसने बताया कि 12 जून की रात लगभग साढ़े आठ बजे वह उजालेश्वर मन्दिर के पास घूम रहा था इतने में सोनू गुप्ता उसे मिल गया। सोनू गुप्ता ने शराब पी रखी थी। दोनों बात करते करते कबाड के सामने रोड किनारे खड़े हो गए। इस बीच सोनू गुप्ता ने उससे कहा कि मेरी पत्नी से दूर हो जा नहीं तो मैं तुम्हारा मर्डर कर दूँगा। इससे गुस्साया सोनू सैनी द्वारा मृतक सोनू गुप्ता को प्यार से बहला फुसलाकर दानिश के बगीचे मे ले गया । वहां पर मृतक सोनू गुप्ता व अभियुक्त सोनू सैनी बैठकर साफ स्थान पर बातचीत की मृतक सोनू गुप्ता अभियुक्त से गाली गलौच करने लगा तथा जान से मारने की धमकी देने लगा । अभियुक्त सोनू सैनी ने अपने मोबाइल से नन्नू उर्फ नन्हे अंसारी और कुवंर सैन को बताया कि मेरा दानिश के बगीचे में झगडा हो रहा है कि तुम लोग आ जाओ । इतने में मृतक सोनू गुप्ता और ज्यादा गाली बकने लगा तो उसने अपने अंगोछे से पीछे से जाकर फंदा लगाकर सोनू गुप्ता का गला घोट दिया ।अभियुक्त ने मृतक सोनू गुप्ता के गले में फंदा डालकर मार दिया था। इतने मे नन्नू उर्फ नन्हे अंसारी और कुंवर सैन आ गये और मुझसे कहने लगे कि ये तूने क्या कर दिया। इस पर अभियुक्त सोनू सैनी ने कहा पता नही मेरे से क्या हो गया अब तुम लोग मेरा साथ दो किन्तु नन्नु उर्फ नन्हे अंसारी और कुवर सैन दोनो तेज कदमो से बरेली रोड की ओर चले गये। सोनू सैनी ने पुलिस को बताया कि ‘साहब मै प्यार में अंधा हो गया था मैने ही सोनू गुप्ता की हत्या की है तथा जिस गमछे( अगोछे) से मैने उसका गला घोटा था आप कहों तो गमछा(अंगोछा) व घटना के समय मेरे द्वारा पहने कपडों को बरामद करवा सकता हूँ’ तत्पश्चात प्रमोद पाठक अभियुक्त सोनू सैनी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गमछा (अंगोछा) व अभियुक्त सोनू सैनी द्वारा घटना के समय पहने कपडे जीन्स व कमीज बरामद किया गया।अभियोग में निरीक्षण घटनास्थल,साक्ष्य संकलन व बयान अभियुक्त के आधार पर धारा-201 भा0द0वि0 की बढोतरी की गयी। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। बरहाल पुलिस की तत्परता से मामले का खुलास शीघ्र हो सका l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad