रानीखेत मोना ग्राम सभा तहसील रानीखेत ब्लॉक तारीखेत निवासी नंदन सिंह नंदन सिंह विकलांग युवक विगत17 सालों से न्याय के लिए दर दर-दर भटक रहा है मंत्री से लेकरदर भटक रहा है मंत्री से लेकर संतरी तक गुहार लगा चुका है परंतु उसकी सुनवाई नहीं हो रही है गौरतलब है देवभूमि मायाकी टीम जब ग्राउंड जीरो उस गांव पहुंची विकलांग युवक की दर्दनाक दास्तान सुनकर दंग रह गई विकलांग ने बताया कि 17 साल पूर्व 407 टाटा गाड़ी चलाता था ब्रेक फेल हो जाने के कारण वाहन खाई में गिर गया जिसमें कंडक्टर की मौत हो गई और 90% मेरा अंग क्षतिग्रस्त हो गया सरकार ने विकलांग के नाम पर₹1000 प्रति माह पेंशन बांध दीगईऔर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर ली चुनाव के दौरान नेता वोट मांगने के लिए कई बार उसके पास आए वोट लेने के पश्चात मुड़कर दोबारा नहीं आए उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र यह विधानसभा क्षेत्र प्रदेश की वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य जी का है उन्होंने मंत्री जी से लेकर जिलाधिकारी तक कई बार गुहार लगा चुके हैं कि वह 17 साल से तख्ते पर ही बैठे रहते हैं मात्र मूल सब यहीं पर करते हैं इलेक्ट्रिक चेयर मिल जाती जिससे कि वह थोड़ा सहारा बन जाता परंतु उसकी कोई मदद नहीं की गई जबकि सरकार विकलांग के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है कहां खर्च कर रही है यह उन्हें पता नहीं है मगर मैं विगत 17 सालों से विभिन्न अधिकारियों से लेकर मंत्रियों के यहां गुहार लगा चुका हूं उन्होंने बताया कि इलाज में कई लाखों रुपए खर्च हो गए और मेरा परिवार कर्जदार बन गया मैं 17 साल से तखत पर ही मल मूत्र करना पड़ रहा है मेरे परिवार के लोग ही मेरी मदद कर रहे हैं और छोटी सी दुकान में जैसे तैसे गुजारा हो रहा युवक विकलांग ने निराश होकर कहा कि मेरा परिवारनेताओं के यहां चक्कर काटते काटते हताश व निराश हो गया हूं
अब मैंने संकल्प लिया है कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल को वोट नहीं दूंगा और मेरे समर्थन में कई ग्रामवासी भी मेरे साथ में हैं और छोटी सी दुकान चलाता हूं मेरे सगे संबंधी जो है मेरी मदद करते हैं बरहाल कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य जी का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद भी विकलांग 17 साल से गुहार लगा रहा है और उनकी सुनवाई नहीं हो रही है यह वास्तविक रूप से दुखदाई बात है सरकार को इस को गंभीरता से लेते हुए इस विकलांग की मदद करनी चाहिए