हल्द्वानी नगर संवाददाता पुलिस द्वारा मुर्ग मुसल्लम कबाब सहित अन्य दुकानें खोलना महंगी पड़ी पुलिस ने कई दुकानों को पर जुर्माना लगाया देश से हड़कंप मच गया पुलिस के मुताबिक श्रीमान SSP नैनीताल महोदय के आदेशानुसार जनपद में वैश्विक महामारी कोविड-19 के
दृष्टिगत,लॉकडाउन अवधि के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकान स्वामियों के
विरुद्ध कार्यवाही एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात, अपर पुलिस अधीक्षक
हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा लॉकडाउन
ड्यूटी के दौरान ला0नं0-08 व गाँधीनगर वार्ड नंबर-27 में स्थित खुली दुकाने क्रमशः कबाब
की दुकान, कमरेनुमा दुकान व मीट की दुकान,माँ विन्ध्यावासिनी जनरल स्टोर गांधीनगर
बनभूलपुरा के दुकान स्वामियों क्रमशः 1- निवासी ला0नं0-10, आजादनगर, थाना-बनभूलपुरा, जिला नैनीताल उम्र-55 वर्ष, 2- निवासी जमजम स्वीट के पास, ला0न0-08, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल,उम्र-
48 वर्ष 3- निवासी गाँधीनगर , वार्ड नंबर-27,
थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-38 वर्ष, 4-
निवासी गाँधीनगर , वार्ड नंबर-27, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-50 वर्ष के विरुद्ध
मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत कराया गया।
अभियुक्तगणों:-
1- निवासी ला0नं0-10, आजादनगर, थाना-बनभूलपुरा, जिला नैनीताल उम्र-55 वर्ष,
2- निवासी जमजम स्वीट के पास, ला0न0-08, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल,उम्र-48 वर्ष
3- निवासी गाँधीनगर , वार्ड नंबर-27, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-38 वर्ष,
4- निवासी गाँधीनगर , वार्ड नंबर-27, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-50 वर्ष
पुलिस टीम:- SO प्रमोद पाठक (थाना-बनभूलपुरा)
उ0नि0 कुमकुम धानिक
उ0नि0 बलवन्त कम्बोज
उ0नि0 मनोज