उत्तराखंड पुलिस के “मिशन हौसला” की मिसाल बनी कोतवाली लालकुआं पुलिस
एक और कोरोना संक्रमित मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर देकर बचा ली जान
लाल कुआं नैनीताल नगर संवाददाता स्थानीय कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए नजीर बन चुकी कोतवाली लालकुआं पुलिस के कोतवाल संजय कुमार को लोग अब ऑक्सीजन मैन के रूप में जानने लगे हैं। आज सायं को प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के पास लालकुआं निवासी जब एक फरियादी का फोन आया की उसके कोरोना संक्रमित जीजा जी की संक्रमण से स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की अत्यंत आवश्यकता है तथा कहीं से भी ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था ना हो पाने के कारण वह है उन्हें फोन कर रहे हैं। उक्त जरूरतमंद व्यक्ति की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लालकुआं द्वारा त्वरित ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर फरियादी को थाने से सिलेंडर दिया गया।
भावुकवश फरियादी द्वारा लालकुआं कोतवाल को ऑक्सीजन मैन की संज्ञा दे डाली।
कोतवाली लालकुआं पुलिस विगत दिनो से जरूरतमंदो को अब तक कई ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज्मा रक्तदान एवं सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री मुहैया करा चुक है