नैनीताल कप्तान की मुहिम रंग लाई; हल्द्वानी पुलिस मुखानी के निकट गाहक बन कर पंत लैब मैं rt_pcr टेस्ट पहुंचे निर्धारित मूल्य 700 है 12 सौ रुपए वसूल रहे थे; फिर क्या हुआ….!

खबर शेयर करें -


मुकदमा अपराध संख्या:- 108/21
धाराः- 420 भादवि व 51 डी आपदा प्रबंधन अधिनियम व 3 कालाबाजारी अधिनियम

घटना का सक्षिप्त विवरणः-

वर्तमान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम एवं बचावं के दृष्टिगत मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा कतिपय अस्पतालों एवं लेबों में ओवर रेटिंग एवं कालाबाजारी के सम्बन्ध में की जा रही शिकायतों को मध्यनजर रखते हुये श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया के द्वारा एस0ओ0जी0 नैनीताल की गठित टीम को समस्त मेडिकल स्टोरों, अस्पतालों एवं लेबों पर नजर रखने व क्षेत्र में मेडिकल सम्बन्धी चीजों की कालाबाजारी व ओवर रेटिग करने वालों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने व उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में Path kind Lab मालती काम्प्लेक्स निकट मुखानी चैक के संचालक टेक्निशियन के द्वारा मरीजों से RT-PCR test करने के अधिक रूपयें वसूलने की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के पास आ रही थी जिसकी एस0ओ0जी0 नैनीताल द्वारा लगातार ट्रेसिंग की जा रही थी आज दिनांक 11-05-2021 को मालती काम्प्लेक्स निकट मुखानी चैक के संचालक टेक्निशियन को ट्रेस किया गया एस0ओ0जी नैनीताल की टीम के कर्मचारी द्वारा ग्राहक बनाकर नोट पर हस्ताक्षर कराकर भेजा गया Path kind Lab मालती कॅम्पेक्स निकट मुखानी चौक के संचालक द्वारा RT-PCR test करने के निर्धारित मूल्य 700 रूपए की एवज में 1200 रूपए वसूले जाने हेतु सही पाया गया एस0ओ0जी0 नैनीताल टीम द्वारा तुरन्त थाना मुखानी से पुलिस बल व प्रशासन की टीम को मौके पर बुलाया गया। Path kind Lab संचालक के खिलाफ कालाबाजारी/ ओवर रेटिंग करने के सम्बन्ध में थाना मुखानी में उक्त व्यक्ति के विरूद्व मुकदमा अपराध संख्या-108/21 धारा 420 भादवि व 51 डी आपदा प्रबंधन अधिनियम व 3 कालाबाजारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। लेब के सभी पुराने रिकार्ड जांच हेतु कब्जे पुलिस लिये गये है। अस्पतालों एवं लैबों में सुगम एवं पारदर्शी व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस एवं प्रशासन की टीमें लगातार कार्यवाही कर रही है तथा इस ओर विशेष दृष्टि रखी जा रही है। कालाबाजारी व ओवर रेटिग करने वालों को किसी भी दशा बख्शा नही जायेगा।

Police टीम में उ0नि0 त्रिभुवन अधिकारी
हे0कानि0 दीपक अरोड़ा एस0ओ0जी
कानि0 कुन्दन कठायत एस0ओ0जी0
कानि0 भानू प्रताप एस0ओ0जी थे आज द्वारा पुलिस द्वारा मारे गए छापे से हल्द्वानी में अन्य लेब में हड़कंप मच गया जो अंधाधुन पैसे लेते थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad