नैनीताल करो ना विस्फोटक बढ़ता ही जा रहा है नैनीताल की डॉ शाह 10 दिन तक करो ना से लड़ते-लड़ते आखिर हार गए और उनका निधन हो गया उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी कुमाऊं यूनिवर्सिटी के डीएसबी परिसर नैनीताल में पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर कार्यरत डॉ सुचेतन साह का कोरोना के कारण निधन हो गया। वह बीते 10 दिनों से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित होने के चलते भर्ती थे। बीते 26 तारीख को कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य में सुधार न होने पर उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। जहाँ उन्हें प्लास्मा भी चढ़ाया गया था , लेकिन आज रात्रि 10 :30 बजे कोरोना से लड़ते हुए वह अपनी जंग हार गए।
बेहद मिलनसार और सौम्य और हर समय मुस्कुराते रहने वाले डॉ सुचेतन साह के निधान की सूचना से हर कोई स्तब्ध रह गया है. वह अपने कार्य के प्रति जितने कर्तव्यनिष्ठ थे , उतने ही हर सामाजिक कार्यों में सदैव मदद के लिए तैयार रहते थे। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ( कूटा ) में शिक्षक हितों के लिए वह सदैव संघर्षरत रहते थे।