“कसम इस खाकी की” जहर बनाने वाले और जहर परोसने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा : माफियाओं में हड़कंप मचा !जांबाज दिलीप कुमार

खबर शेयर करें -

“”कसम इस खाकी की जहर बनाने वाले और जहर परोसने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा !:”

चौकी पीरुमदारा पुलिस ने 3 दिनों के भीतर किया 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार जिनके कब्जे से बरामद की 55 लीटर अवैध कच्ची शराब , और 1000 लीटर लहान व 3-4 भट्टियों को किया नष्ट

नैनीताल विशेष संवाददाता जनपद नैनीताल स्तर पर शराब की अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चौकी प्रभारी पीरुमदारा भगवान सिंह महर के दिशा-निर्देशन मैं कुमाऊं में लोकप्रिय तेजतर्रार अभी हाल में ही चौकी मैं एस आई पीरु मैं नियुक्त किए गए हैं SI दिलीप कुमार द्वारा जंगलोंं में काफी समय से कच्ची शराब का लघु उद्योग बन गया था उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई कर तस्करों की कमर तोड़ कर रख दी है और तस्करों में हड़कंप मच गया है गौरतलब है कि दिलीप कुमार इससे पूर्व ज्योलीकोट तथा वर्तमान में काठगोदाम मल्ला के चौकी प्रभारी थे और वह जनता में काफी लोकप्रिय थे अभी हाल में ही पीरु मदारा आए हैं उन्होंने आते ही जो एक्शन लियाा है जनता मेंंलोकप्रिय झंडे गाड़ दिए हैं आज सघन चेकिंग अभियान के दौरान 2 अलग-अलग मामलों में मुखबिर की सूचना पर ग्राम थारी, राजपुरा पीरुमदारा रामनगर निवासी 2 व्यक्तियों के कब्जे से 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया उक्त संबंध में थाना रामनगर में अभियुक्त के विरुद्ध धारा- 60 (1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है और 1000 लीटर लहान व 3 भट्टियों को नष्ट किया
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी भगवान सिंह महर,
si दिलीप कुमार के अलावा
कानि युगल मिश्रा
कानि चारू पंत
कानि विनोद कुमार* आदि थे पूरे क्षेत्र में उनका यह संकल्प कसम वर्दी की जहर बनाने वाले आप रोकने वालों को छोडूंगा नहीं ? जागरूक नागरिकों का कहना था काश सभी मित्र पुलिस इस तरह का संकल्प ले लें तो उत्तराखंड से अपराध का नामो निशान मिट जाएगा बरहाल जांबाज एसआई दिलीप कुमार की इस कार्रवाई से चौतरफा उनकी प्रशंसा की जा रही है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad