ऋषिकेश -कोरोना संक्रमित परिवारों के लिए रहमत का फरिश्ता बने गुलाटी जी।वैश्विक महामारी से जूझ रहे लोगों तक पहुंचा रहे हैं शहर के सबसे बेहतरीन एल बी गंगा व्यूह होटल से निःशुल्क पोष्टिक भौजन।
देवभूमि ऋषिकेश में प्राकृतिक आपदाओं एवं संकट के समय सैकड़ों हाथ लोगों की मदद के लिए उठते रहे हैं। इस बार यह बीड़ा उठाया है डॉक्टर गुलाटी के परिवार ने नगर में चौतरफा प्रशंसा की जा रही है उनका कहना है कि होटल में उनके पास कर्मचारी हैं hotal आजकल बंद है कर्मचारियों को इसलिए वह निशुल्क सेवा कर रहे हैं और उन्होंने हेल्पलाइन भी जारी किया है उनका कहना है कि वह 1000 से अधिक तकपरिवार को दोनों टाइम का प्रतिदिन भोजन उपलब्ध करा सकते हैं उन्होंने का कहना है कि इससे बड़ा नेक काम दुनिया में नहीं है कि जरूरतमंद को भोजन दिया जाए ताकि वह इस महामारीमें भूख से किसी की मौत ना हो ?
कोरोना की दूसरी बेहद खतरनाक लहर से पूरा देश इस समय जूझ रहा है।इस मामले में तीर्थ नगरी भी अछूती नही रही है।अनेकों जिंदगियां जहां विगत् एक पखवाड़े में वैश्विक महामारी की चपेट में आकर अकाल मौत का ग्रास बनी हैं वहीं ऐसे भी अनेकों लोग हैं जो कोरोना संक्रमित होकर घरों में ही कैद होकर रह गये।कई परिवार तो ऐसे भी हैं जहां सभी सदस्य कोरोनो पाजिटिव हैं।इन लोगों के लिए भौजन तक का प्रंबध करना चुनौतीपूर्ण हो रखा है।इसी गंभीर समस्या को देखते हुए शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सूरज गुल्हाटी और उनके होटल व्यवसायी भाई डा सुनील गुलाटी व विजय गुलाटी जी ने
ने नगर निगम क्षेत्र के कोरोना संक्रमित परिवारों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था शुरू कर दी है। परिवार के मुखिया शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी सूरज गुलाटी ने बताया कि ऋषिकेश में कोरोना के लगातार सामने आ गए मामलों को देखते हुए परिवार द्वारा संचालित कृष्ण लाल गुलाटी फाउंडेशन से कोरोना संक्रमित परिवारों के लिए होम डिलीवरी के तहत निशुल्क भोजन की सुविधा शुरू की गई है जो कि आगे लगातार जारी रहेगी। उनका कहना था कि 1,000 से अधिक परिवार वालों भोजन देने की व्यवस्था है वह हमारेेेेेे हेल्पलाइन पर को संपर्क कर सकता है निशुल्क उनके आवास पर भोजन पहुंच जाएगा ई