एस टी एच के MS डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि 24 घंटे के भीतर 96कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जो कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे.उन्होंने बताया कि अस्पताल में अभी भी अस्पताल में 391 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 120 मरीजों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की टीम लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में जुटी हुई है. सबसे अधिक मौतें उन मरीजों की हो रही है, जो किसी दूसरी बीमारी से गर्सित हैं.
हल्द्वानी विशेष संवाददाता कोरोनावायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जान जा रही है और रोज हजारों की संख्या में राज्य में संक्रमित लोग पाए जा रहे हैं और आज भी हल्द्वानी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में 96 मरीजों की एक ही पिछले 24 घंटे में मौत हो गयी, जो किसी एक अस्पताल में अब तक का सबसे बड़ा माला है.24 घंटे के भीतर सुशीला तिवारी अस्पताल में96 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है जो कोरोना काल में सबसे रिकॉर्ड तोड़ एक दिन में मौतों का आंकड़ा है।