शुक्रवार का पंचांग

खबर शेयर करें -

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
दिनांक 23 अप्रैल 2021
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)
शक संवत – 1943
अयन – उत्तरायण
⛅ *ऋतु – बसंत
⛅ *मास – चैत्र*
पक्ष – शुक्ल
तिथि – एकादशी रात्रि 09:47 तक तत्पश्चात द्वादशी
नक्षत्र – मघा सुबह तक 07:42 तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी
योग – वृद्धि दोपहर 02:40 तक तत्पश्चात ध्रुव
राहुकाल – सुबह 11:01 से दोपहर 12:37 तक
सूर्योदय – 06:14
सूर्यास्त – 18:59
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व विवरण – कामदा एकादशी
💥 विशेष – हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l 🌹 राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।
💥 आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l
💥 एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 कामदा एकादशी 🌷
22 अप्रैल 2021 गुरुवार को रात्रि 11:36 से 23 अप्रैल, शुक्रवार को रात्रि 09:47 तक एकादशी है ।
💥 विशेष – 23 अप्रैल, शुक्रवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।
‘कामदा एकादशी’ ब्रह्महत्या आदि पापों तथा पिशाचत्व आदि दोषों का नाश करनेवाली है । इसके पढ़ने और सुनने से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है ।
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞एकादशी के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के समाने गाय के घी का दीपक प्रज्वलित करके ऊँ वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करते हुए तुलसी की ग्यारह परिक्रमा करें। इस उपाय से घर के सभी सदस्यों में मध्य प्रेम, शुख शांति बनी रहती है और उस परिवार पर किसी भी प्रकार कोई भी संकट नहीं आता है।

🌷 शनि प्रदोष 🌷
🙏🏻 शनिवार को प्रदोषकाल में त्रयोदशी तिथि हो तो उसे शनिप्रदोष कहा जाता है।
24 अप्रैल 2021 को शनि प्रदोष है।
🙏🏻 शनिप्रदोष व्रत की महिमा अपार है | स्कन्दपुराण में ब्राह्मखंड – ब्रह्ममोत्तरखंड में हनुमान जी कहते हैं कि
🌷 एष गोपसुतो दिष्ट्या प्रदोषे मंदवा सरे । अमंत्रेणापि संपूज्य शिवं शिवमवाप्तवान् ।।
मंदवारे प्रदोषोऽयं दुर्लभः सर्वदेहिनाम् । तत्रापि दुर्लभतरः कृष्णपक्षे समागते ।।
👉🏻 एक गोप बालक ने शनिवार को प्रदोष के दिन बिना मंत्र के भी शिव पूजन कर उन्हें पा लिया। शनिवार को प्रदोष व्रत सभी देहधारियों के लिए दुर्लभ है। कृष्णपक्ष आने पर तो यह और भी दुर्लभ है।
संतान प्राप्ति के लिए शनिप्रदोष व्रत एक अचूक उपाय है।
विभिन्न मतो से शनिप्रदोष को महाप्रदोष तथा दीपप्रदोष भी कहा जाता है। कुछ विद्वान केवल कृष्णपक्ष के शनिप्रदोष को ही महाप्रदोष मानते हैं।
ऐसी मान्यता है की शनिप्रदोष का दिन शिव पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ है। अगर कोई व्यक्ति लगातार 4 शनिप्रदोष करता है तो उसके जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं साथ ही वह पितृऋण से भी मुक्त हो जाता है।

📖 **
📒 **
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक
7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक
: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक
: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक
: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक
एकादशी
23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी
07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी
23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी
06 जून, रविवार अपरा एकादशी
21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी
प्रदोष

24 अप्रैल: शनि प्रदोष

08 मई: शनि प्रदोष

24 मई: सोम प्रदोष व्रत

07 जून: सोम प्रदोष व्रत

22 जून: भौम प्रदोष
अमावस्या
वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021

ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021
पूर्णिमा
26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा

26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा

मेष
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। समाज में आपकी कीर्ति बढ़ेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने जीवन साथी के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। संतान की ओर से आज कुछ तनाव हो सकता है, लेकिन परेशान ना हो। पिताजी के सहयोग से वह तनाव सायंकाल तक समाप्त हो जाएगा। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति का अनुभव होगा। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को आज रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। सायंकाल के समय आप किसी मांगलिक अवसर में व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में रचनात्मक बदलाव आज आपको प्रेरणा देगा।
वृष
आज प्रेम जीवन जी रहे लोगों को उपहार व सम्मान की प्राप्ति होगी। कार्य क्षेत्र में आज आपका ध्यान नयी योजना पर लगेगा, इसलिए आज पूरा दिन उसी की उधेड़बुन में लगे रहेंगे। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी देवी देवता स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जिससे आपके मन को सुकून मिलेगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यकता ओं की पूरी पूर्ति के लिए धन व्यय करेंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। किसी मित्र की सलाह से व्यापार में लाभ होगा
मिथुन
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। कार्य क्षेत्र में भी आज आपको अपने सीनियर्स का भरपूर सहयोग मिलेगा और आपके साथी भी आपकी सलाह से कार्य करेंगे, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। यदि आज कोई निर्णय लेना पड़े, तो थोड़ा सोच समझ कर लें क्योंकि आपकी निर्णय लेने की क्षमता आज प्रबल होगी। आज आप उसी कार्य को करें जिसके पूरे होने की उम्मीद हो। काम के बीच रिलैक्स करने का भी आज मौका मिलेगा। जीवनसाथी की सेहत में आज कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए सावधान रहें। यदि किसी को धन उधार दिया हुआ है, तो आज वापस मिल सकता है।
कर्क
आज आपके घर में कोई शुभ व मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। ऑफिस में आज आपके विचारों के मुताबिक माहौल बनेगा। भाई बहनों का के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। लव लाइफ में नई ऊर्जा का संचार होगा। सायंकाल के समय आप किसी मांगलिक समारोह में जाने का अवसर मिलेगा। आज खाली समय में आप घर पर सभी अधूरे कार्य निपटा सकते हैं और कुछ शॉपिंग भी करेंगे, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आप की आर्थिक स्थिति संकट में आ सकती हैं। विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रहे व्यवधान समाप्त होंगे।
सिंह
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। नौकरी में आप के शत्रु भी आपके सामने हितेषी बनेंगे, लेकिन पीछे गड़बड़ कर सकते हैं। आज का दिन व्यस्तता भरा रहेगा, लेकिन व्यस्तता के बीच में आप अपने जीवनसाथी के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे जीवन साथी प्रसन्न नजर आएंगे। छात्रों को कोई अप्रिय समाचार सुनने को मिल सकता है, इसलिए पढ़ाई-लिखाई एकाग्रता के साथ करें। यदि कोई नई संपत्ति खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ व्यक्त करेंगे।
कन्या
आज का दिन आपके लिए विशेष फलदायक रहेगा। आपने अपने व्यापार में जितनी मेहनत की होगी, उतना फल ना मिलने से आप निराश नजर आएंगे, लेकिन आपको अपनी वाणी और व्यवहार दोनों में संयम व सावधानी बरतनी होगी। व्यापार में जब भी धन लाभ की संभावना बनेगी, तभी कुछ ना कुछ व्यवधान उत्पन्न हो जाएंगे, इसलिए किसी को भी उधार देने से बचें। सायंकाल के समय आपके मित्रों के सहयोग से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आप अपने आसपास के लोगों से टकराव की नौबत को ना आने दें।
तुला
आज का दिन आपके लिए नई ऊर्जा लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में यदि कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज सुलझ सकता है। कार्यक्षेत्र में आज आप कुछ नए प्रोजेक्ट्स पर भी कार्य कर सकते हैं, जिसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा। जमीन जायदाद के मामले में किसी जरूरी कागज के कारण आज कुछ परेशानी हो सकती है, इसलिए सतर्क रहें। व्यवसाय में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी, फिर भी आपको अपने प्रतिद्वंदियों की तुलना में ज्यादा लाभ के अवसर मिलेंगे। संतान को पुण्य कार्य करते देख आज मन में खुशी का भाव रहेगा। जीवनसाथी यदि कोई विवाद चल रहा था, वह भी आज समाप्त हो सकता है।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। आज परिवार के सदस्य आपकी टालमटोल वाली नीति से नाराज हो सकते हैं, लेकिन आपको अपने सभी कार्य को पूरा करने के लिए समय निकालना ही होगा। आज के दिन आपके अंदर धार्मिक भावनाओं का उदय होगा, जिससे आप कुछ समय पूजा पाठ में भी व्यतीत करेंगे। यदि नौकरी का व्यापार में कुछ नवीनता ला सके, तो आगे चलकर आपको इसका लाभ होगा और काम में नई जान आएगी। आज आपकी किसी बाहरी व्यक्ति से नोक झोंक हो सकती हैं, लेकिन आप व्यर्थ के विवादों में ना पड़ें। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।
धनु
आज आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि स्वास्थ्य में कोई कमी आ रही थी, तो वह आज बढ़ सकती है, इसलिए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। कार्यक्षेत्र में भी कार्य करते समय आज सावधानी और सतर्कता बरतें क्योंकि शत्रु आप को नुकसान पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे। यदि आप कोई बैंक लोन अथवा उधार लेने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आप धन कमाने के लिए पार्ट टाइम काम करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए भी समय निकाल लेंगे। बिजनेस के मामले में यदि कोई जोखिम उठाना पड़े, तो अपने पिताजी की सलाह ले कर ही उठाएं।
मकर
आज का दिन आपके परिवार में खुशियां लेकर आएगा। यदि आपके भाई व बहन के विवाह में समस्या आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी, जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ेगी। यदि आप साझेदारी में कोई व्यापार कर रहे हैं, तो उसमें आपको भरपूर लाभ होगा। संतान की शिक्षा से संबंधित कोई फैसला आज आपको लेना पड़ सकता है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज ईमानदारी से कार्य करना होगा और अपने निर्धारित नियमों का ध्यान रखना होगा। रोजमर्रा के घरेलू कार्य को निपटाने का आज आपको अवसर प्राप्त होगा, लेकिन आपको अपने आलस्य को त्यागना होगा।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए विशेष फलदायक रहेगा। आज आपके स्वास्थ्य में कुछ परेशानी हो सकती है, इसलिए बाहर के खान पीन से परहेज रखें क्योंकि पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है। आप कार्यक्षेत्र मे जल्दबाजी मे कोई कार्य नहीं करना है अन्यथा कोई भूल हो सकती है, इसलिए सोच समझकर हर काम करें। परिवार के किसी सदस्य के व्यवहार के कारण शांत वातावरण अचानक से खराब हो सकता है। बाहर जाने से पहले अपनी सुरक्षा के पूरे इंतजाम करके जाएं। संतान के विवाह संबंधी कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, इसमें जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।
मीन
आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभकारी रहेगा। यदि आप अपने व्यापार में कोई जोखिम उठाने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। इसमें आपको अपने भाई बहनों का भी सहयोग मिलेगा। आज आप के खर्चे अधिक होंगे, लेकिन आमदनी थोड़ी कम होगी, फिर भी आप की आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। आपके परिवार में चल रहे विवाद को धैर्य और अपने मृदु व्यवहार से ठीक किया जा सकता है, इसलिए अपने क्रोध पर काबू रखें। यदि आज कोई बड़ा काम करने का मन हो, तो अपने परिवार के सदस्यों की सलाह अवश्य लें, इसमें आपको भरपूर सफलता मिलेगी

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं।

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad