देहरादून देहरादून कार्यालय एक तरफ लोग करो ना महामारी से जूझ रहे हैं वही देहरादून से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है एक महिला ने अपनी दो लाडली बेटियों के साथ जहर गटक लिया एक की मौत हो गई है मां बेटी मौत से लड़ रही हैं उनकी हालत नाजुक बताई जाती है पुलिस के मुताबिक मामला रायवाला के छिद्दरवाला इलाके का है । जहां पर जहर खाने की वजह से एक बालिका की मौत हो गई, जबकि मां और एक मासूम की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना मंगलवार देर रात की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक छिद्दरवाला वार्ड नंबर 10 निवासी मनोज नेगी की 30 वर्षीय पत्नी बबीता और सात वर्षीय पुत्री अंशी नेगी व नौ वर्षीय प्रियांशी छिद्दरवाला में देहरादून हरिद्वार राजमार्ग के किनारे एक होटल के पास मूर्छित अवस्था में पड़े थे। वहां पर तीनों ने उल्टियां की हुई थी। आस-पास के ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची आपातकालीन सेवा 108 ने तीनों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि तीनों लोगों ने किसी विषैले पदार्थ खाल लिया है, जिनकी हालत खराब है। तीनों को राजकीय चिकित्सालय से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया। जहां बुधवार को नौ वर्षीय प्रियांशी उर्फ प्रिंसी ने दम तोड़ दिया। वहीं रायवाला पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया पारिवारिक क्लेश की बातें सामने आई हैंफौजी कुछ दिन पहले छुट्टी आया था और तब से घर पर ही था। मंगलवार शाम को मां व दोनों बेटियां बाजार जाने की बात कहकर घर से बाहर निकली थी। इसके बाद देर रात सड़क के किनारे तीनों बेहोशी की हालत में मिली। फौजी मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले का रहने वाला है। करीब सात महीने पहले छिद्दरवाला के नवाबवाला मोहल्ले में फौजी अपने परिवार के साथ मकान बनाकर रह रहा था। रायवाला के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की गहनता से विवेचना की जा रही है। आखिर उन्होंने किस कारण इतना बड़ा कदम उठाने को विवश हुईl























































