बागेश्वर विशेष संवाददाता जहां कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी चैकसी बरती जा रही है, वहीं ऐसे में बागेश्वर जिले में चैंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां कोरोना संक्रमित 52 लोग गायब हो चुके हैं। ये लोग गलत पता और मोबाइल नंबर देकर स्वास्थ्य महकमे को दगा देकर गायब हो गए। इससे स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया। अब स्वास्थ्य महकमा इन्हें तलाश रहा है और पुलिस में रिपोर्ट दे दी है।
हुआ यूं कि गत बुधवार तक जिले में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 130 पहुंच गई थी। इनमें से 17 लोग कोविड अस्पताल एवं 16 लोग डिग्री कालेज स्थित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन हैं। इनके अलावा इसके अलावा 45 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में है यानी कुल 78 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं। मगर 130 में से 52 लोग गायब हैं। स्वास्थ्य महकमे से मिली जानकारी के मुताबिक इन गायब संक्रमितों की तलाश की जा रही है। दरअसल, इन सभी लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ था। जिसके बाद इन संक्रमितों से स्वैच्छिक शपथ पत्र भी भरवाया गया था कि रिपोर्ट आने तक वह अपने घर में आइसोलेेट रहेंगे, मगर इनकी रिपोर्ट पाजिटिव आने पर इन्हें तलाशा गया, तो ये 50 लोग अपने पते में नहीं मिले। संक्रमितों मोबाइल नंबर भी गलत पाए गए।
वही प्रभारी सीएमओ डा. प्रमोद जंगपांगी ने बताया कि लापता संक्रमितों को ढूंढा जा रहा है। उनके खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। उनके गायब होने की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी जा चुकी है। मामले में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया की रोज की रिपोर्ट साझा कर कांटेक्ट ट्रैसिंग की जा रही है और संक्रमितों के आइसोलेशन की कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही गायब कोरोना संक्रमितों का पता लगा लिया जाएगा। इधर करुणा पॉजिटिव वाले फरार होने से बागेश्वर वासियों में दहशत व्याप्त है