बुधवार का पंचांग

खबर शेयर करें -


दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)
शक संवत – 1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – ग्रीष्म
मास – चैत्र
पक्ष – शुक्ल
तिथि – नवमी रात्रि 12:35 तक तत्पश्चात दशमी
नक्षत्र – पुष्य सुबह तक 07:59 तत्पश्चात अश्लेशा
योग – शूल शाम 06:43 तक तत्पश्चात गण्ड
राहुकाल – दोपहर 12:37 से दोपहर 02:13 तक
सूर्योदय – 06:16
सूर्यास्त – 18:58
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण – श्रीराम नवमी, चैत्र नवरात्र समाप्त, हरिद्वार कुंभ स्नान
💥 विशेष – नवमी को लौकी खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 ज्योतिष शास्त्र 🌷
🙏🏻 (21 अप्रैल, बुधवार) श्रीराम नवमी का पर्व है। त्रेता युग में इसी दिन भगवान श्री रामजी का जन्म हुआ था। इसलिए भारत सहित अन्य देशों में भी हिंदू धर्म को मानने वाले इस पर्व को बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से हर इच्छा पूरी हो सकती है।
🙏🏻 श्रीराम नवमी की सुबह किसी राम मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का 11 बार पाठ करें ।हर समस्याओं का समाधान हो जाएगा ।
🙏🏻 दक्षिणावर्ती शंख में दूध व केसर डालकर श्रीरामजी की मूर्ति का अभिषेक करें ।इससे धन लाभ हो सकता है ।
🙏🏻 इस दिन बंदरों को चना, केले व अन्य फल खिलाएं ।इससे आपकी हर मनोकामना पुरी हो सकती है ।
🙏🏻 श्रीराम नवमी की शाम को तुलसी के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं । इससे घर में सुख-शांति रहेगी ।
🙏🏻 इस दिन भगवान श्रीरामजी को विभिन्न अनाजों का भोग लगाएँ और बाद में इसे गरीबों में बांट दें ।इससे घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी ।
🙏🏻 इस दिन भगवान श्रीरामजी के साथ माता सीता की भी पूजा करें ।इससे दांपत्य जीवन सुखी रहता है ।
🙏🏻 किसी भगवात श्रीरामजी के मंदिर के शिखर पर ध्वजा यानी झंडा लगवाएं ।इससे आपको मान-सम्मान व प्रसिद्धि मिलेगी ।
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
रामनवमी के दिन 1 कटोरी में गंगा जल अथवा पानी लेकर राम रक्षा मंत्र ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नम:’ का 108 बार जाप करके पूरे घर के कोने-कोने में उस जल का छिड़काव करें, तो घर का वास्तुदोष तथा भूत-प्रेत, नजर बाधा, तंत्र बाधा आदि समाप्त हो जाते हैं। यह उपाय आप अपने ऑफिस-दुकान या व्यवसाय स्थल में भी कर सकते हैं।
🌷 धर्मराज दशमी 🌷
🙏🏻 विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है कि जिनके परिवार में ज्यादा बीमारी …..जल्दी-जल्दी किसी की मृत्यु हो जाती है वे लोग शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन (दशमी तिथि के स्वामी यमराज है मृत्यु के देवता | ) यानी 22 अप्रैल 2021 गुरुवार को भगवान धर्मराज यमराज का मानसिक पूजन कर और हो सके तो घी की आहुति दे |
🙏🏻 एक दिन पहले से हवन की छोटी सी व्यवस्था कर लेना घी से आहुति डाले इससे दीर्घायु, आरोग्य और ऐश्वर्य तीनों की वृद्धि होती है विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है | आहुति डालते समय ये मंत्र बोले–
💥 [ ध्यान रखे जिसके घर में तकलीफे है वो जरुर आहुति डाले और डालते समय स्वाहा बोले और जो आहुति न डाले तो वो नम: बोले | ]
🌷 ॐ यमाय नम:
🌷 ॐ धर्मराजाय नम:
🌷 ॐ मृत्यवे नम:
🌷 ॐ अन्तकाय नम:
🌷 ॐ कालाय नम:
🔥 ये पाँच मंत्र बोले ज्यादा देर तक आहुति डाले तो भी अच्छा है |
🙏🏻
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक
7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक
: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक
: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक
: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक
एकादशी
23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी
07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी
23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी
06 जून, रविवार अपरा एकादशी
21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी
प्रदोष

24 अप्रैल: शनि प्रदोष

08 मई: शनि प्रदोष

24 मई: सोम प्रदोष व्रत

07 जून: सोम प्रदोष व्रत

22 जून: भौम प्रदोष
अमावस्या
वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021

ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021
पूर्णिमा
26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा

26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा

मेष
आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। व्यापार के क्षेत्र में सुधार होगा और आय के नए-नए अवसर भी मिलेंगे। यदि आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। सायंकाल का समय आपका कोई रुका हुआ काम बनने की भरपूर संभावना है, जिससे मन में आनंद होगा। आज आपकी अपने किसी परिचित से भेट भी हो सकती है, जिससे आपके बिजनेस को लाभ होगा। संतान पक्ष से आज कोई आशा जनक समाचार मिल सकता है, जिससे मन में बहुत कम होगा। आज आपका सामाजिक क्षेत्र भी बढ़ा हुआ दिख रहा है, जिससे आपकी ख्याति चारो ओर फैलेगी।
वृष
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। राजनीति के क्षेत्र में किए गए प्रयासों में आज आपको सफलता मिलेगी। लोगों से जन समर्थन भी प्राप्त होगा। परिवार में आज कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। सायंकाल के समय कुछ अप्रिय व्यक्तियों के मिलने से अनावश्यक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में आज कोई नया कॉन्ट्रैक्ट मिलने से आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। संतान के जरूरी कार्य आज किसी बड़े अधिकारी की मदद से कार्य पूरे होंगे। आज आपकी माता जी के स्वासथ्य मे गिरावट आ सकती है, उनका ध्यान रखें
मिथुन
आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आपके कार्य के प्रति लापरवाही ना बरतें, यदि ऐसा हुआ, तो आपके कार्य समय से पूरे नहीं होंगे। छात्रों को शिक्षा में किसी प्रतियोगिता में आज सफलता मिलने से मन में हर्ष होगा। प्रेम जीवन में सुखद अनुभूति होगी और बातचीत के माध्यम से समस्याओं का समाधान मिलेगा। सायंकाल का समय आपका कोई रुका हुआ कार्य पूरा होगा और किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर भी प्राप्त होगा। आज परिवार में आप के ऊपर कोई आरोप लग सकता है, जिससे परिवार के लोगों के बीच में गलतफहमी पड़ सकती है।
कर्क
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। अजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज सफलता प्राप्त होगी। नए नए अवसर मिलेंगे। व्यापार में आपको बुद्धि व विवेक से काम लें अन्यथा मामला गंभीर रूप ले सकता है। बड़े बुजुर्गों की बातों को अनदेखा न करें और उनके सभी कार्य सिद्ध होंगी। व्यापार के लिए यात्रा करनी पड़ेगी। सायंकाल के समय किसी प्रिय व्यक्ति के दर्शन व शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। पिता के मार्गदर्शन में किए गए कार्य सभी कार्य सफल होंगे। आज आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे।
सिंह
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको परिजनों की मदद से आमदनी के नए स्त्रोत बनेंगे और आपके धन कोष में वृद्धि होगी। यदि आप कोई पार्ट टाइम जॉब करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। घर का वातावरण मिलाजुला रहेगा। परिवार के सभी सदस्य अपने कामों में व्यस्त रहेंगे। आपके भाई की मदद से आज आपके सभी जरूरी कार्य पूरे होंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में प्रतियोगिता में सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती दिख रही है।
कन्या
आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को प्रमोशन मिल सकता है, जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। व्यापार के लिए आज छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है, लेकिन भविष्य में आपको इसका भरपूर लाभ होगा। आज आप अपने दिन की रोजमर्रा की सभी जरूरतों को पूरा करने में सफल रहेंगे। जीवन साथी आपके पारिवारिक बिजनेस में आपका हाथ बता सकते हैं। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा और बाहर का खान पीन से परहेज रखें।
तुला
आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आपकी सेहत में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन सायंकाल के समय उसमें सुधार हो जाएगा। घर परिवार में आज कोई शुभ मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिससे परिवार के सदस्यों की खुशियां बढेंगी। बिजनेस में आपको अपनी माता के पिताजी का सहयोग मिलेगा, जिससे आपको कुछ तनाव से मुक्ति मिलेगी। आज मित्रों के साथ पास व दूर की यात्रा पर जाने का प्रश्न प्रबल हो सकता है। किसी प्रयोजन की मदद से यदि कोई लंबे समय से लेनदेन की समस्या चली आ रही थी, तो आज हल हो सकती है। आपको कहीं से पर्याप्त मात्रा में धन हाथ लग सकता है, जिससे आप परिवार के सदस्यों की सभी आवश्यकता की पूर्ति करेंगे।
वृश्चिक
आज स्वास्थ्य के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। कार्यक्षेत्र में भी अपनी किसी कमजोरी को लेकर आप चिंतित नजर आएंगे। आज आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो भविष्य में संकट आ सकता है। भाइयों के जातकों के लिए आज विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे। जीवन साथी के साथ आज भविष्य की योजनाएं बनेगी। यदि आज आप अपने घरेलू कामों को टालने की कोशिश करेंगे, तो आज आपकी माता जी आपसे नाराज हो सकती हैं, इसलिए उन्हें मनाने की कोशिश करें। संतान की पढ़ाई में आ रही चिंता आज खत्म होगी।
धनु
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके व्यापार में वृद्धि तो होगी, लेकिन आर्थिक लाभ ना होने से आगे के सभी कार्य प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए नीति बनाकर कार्य करें। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति के पास यदि आपका उधार दिया हुआ धन है, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है और शासन प्रशासन से भी गठजोड़ का भरपूर लाभ मिलेगा। सायंकाल के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। आज किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए दूसरों के भरोसे ना बैठे, नहीं तो निराशा हाथ लग सकती है। आज आपके परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे, लेकिन बुजुर्ग आपके खर्चीली प्रवृत्ति से थोड़ा परेशान रहेंगे।
मकर
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन लेकर आ सकता है क्योंकि कोई भी कार्य आपका आज बिना भागदौड़ के किए पूरा नहीं हो पाएगा, इसलिए मेहनत करते रहें। पारिवारिक वातावरण आज अन्य दिनों की अपेक्षा शांतिपूर्ण रहेगा। आज आपको अपने माता-पिता जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और कहीं जाने से पहले अपनी सुरक्षा का पूरा इंतजाम करके जाएं। सायंकाल के समय किसी वाद विवाद में ना पड़ें। पारिवारिक आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी और आजीविका के क्षेत्र में चल रहे, नए प्रयास फलीभूत होंगे। व्यापार मे जीवनसाथी की सलाह कारगर साबित होगी।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और विदेश में नौकरी कार्य कर रहे लोगों के लिए दिन उत्तम रहेगा। प्रेम जीवन में एक नई शुरुआत होगी और रिश्ते में भी मजबूती आएगी। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के साथ देव दर्शन की यात्रा के लिए जा सकते हैं। आज आपकी तार्किक शक्ति बढ़ी हुई दिखेगी, लेकिन यदि आप इसका सही जगह उपयोग करेंगे, तो भविष्य में आपको इसका भरपूर लाभ मिलेगा। आज कोई बुरी खबर सुनकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। दांपत्य जीवन तनावपूर्ण रहेगा।
मीन
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। दांपत्य जीवन में कई दिनों से चला आ रहा गतिरोध समाप्त होगा। यदि किसी रिश्तेदारी से आज लेनदेन करना पड़े, तो सावधान रहें, नहीं तो भविष्य में संबंध खराब हो सकते हैं। यदि संतान के विवाह के लिए आज कोई प्रस्ताव आता है, तो उसे स्वीकार कर सकते हैं। व्यापार के लिए आज भागदौड़ अधिक रहेगी, जिससे बदन दर्द की शिकायत हो सकती है। छोटे बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। भविष्य के लिए बचत की योजनाओं पर भी निवेश करने में सफल रहेंगे। आज आप बाहर में क्षेत्रों की यात्रा में अपने कार्यों पर भी धन खर्च कर सकते हैं

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष
दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी बनेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad