देहरादून। विशेष संवाददाता उत्तराखंड के पूर्व सीएम एवं केंद्र सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना संक्रमित हो गये है। बुधवार दोपहर बाद इसकी जानकारी खुद केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी है। बता दें कि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की कोरोना जांच की गई थी जिसकी रिपोर्ट आज आई है। उनमे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं इसके बाद रमेश पोखरियाल निशंक ने खुद को होम आईसोलेट कर लिया है और उनसे संपर्क में आए तमाम लोगों को टेस्ट कराने लेने की सलाह दी है।वहीं उत्तराखंड में भाजपा के कई नेताओं को कोरोना संक्रमित होने से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चिंता व्यक्त की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत समेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने डा. निशंक की दीर्घायु की कामना के साथ शीघ्र स्वास्थ्य लाभ कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है। इधर दूसरी और करो ना विस्फोट लगातार होता जा रहा है और डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं यही रफ्तार रही तो राज में पूर्ण लॉकडाउन होना तय माना जा रहा है