काठगोदाम मल्ला (हल्द्वानी कार्यालय) चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम के लोकप्रिय युवा तेजतर्रार चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने एक बार फिर मित्रपुलिस का सराहनीय कार्य किया है विगत 5 साल से बिछड़े बागेश्वर निवासी बाप बेटे को मिलाकर अद्भुत मानवता का परिचय दिया है जिससे क्षेत्र में उनकी प्रशंसा की जा रही है पुलिस सूत्रों के मुताबिक मल्ला काठगोदाम Si दिलीप कुमार ने गश्त के दौरान रानी बाग क्षेत्र में एक व्यक्ति को सड़क किनारे सोया हुआ पाया जो पूछताछ के दौरान अपना नाम पता नहीं बता पा रहे थे मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे कुछ भी बताने में असमर्थथ थे उसकी फोटो व्हाट्सएप ग्रुप व सोशल मीडिया के माध्यम से भेज कर इनके परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया गया l प्रयासों में सफलता मिली व इनके पुत्र गिरीश तिवारी का पता लगाकर चौकी काठगोदाम बुलाया गया जो हल्द्वानी में अपनी बुआ के साथ रहते हैं जिसने उक्त व्यक्ति की पहचान अपने पिता जिनका नाम गोपाल दत्त तिवारी पुत्र स्वर्गीय लीलाधर तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम मेला डूंगरी गरुड़ थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर होने की पुष्टि की गई ,बताया कि इनके पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे हैं जो 5 सालों से घर से लापता है l जिनकी तलाश करते करते अब मिलने की आशा भी खो चुके थे l पिता गोपाल दत्त को आज 5 साल बाद उनके पुत्र गिरीश तिवारी व परिजनों से मिलाने पर परिजनों द्वारा काठगोदाम पुलिस का आभार व्यक्त किया है l उनकेेे परिवार वालों काा कहना था उन्होंनेे सपनेे में कल्पनाा किि उनके मिल जाएंगे उन्होंने पुलिस प्रभारी दिलीप कुमार का हृदय सेेे आभार व्यक्त किया परिवार वालोंोों काा कहना चौकी प्रभारी पुलिस अधिकारी के रूप में हमारे लिए भगवान का रूप साबित हुए हैं वहीं दूसरी देवभूमि माया ने चौकी प्रभारी संपर्क करने पर उनका कहना था कि मानवता भी एक चीज होती है और मुझे खुशी है कि पुलिस ने बिछड़े हुए पिता को परिवार से मिलवायााl