मंगलवार का पंचांग

खबर शेयर करें -


🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
दिनांक 13 अप्रैल 2021
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)
शक संवत – 1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत
मास – चैत्र
पक्ष – शुक्ल
तिथि – प्रतिपदा सुबह 10:16 तक तत्पश्चात द्वितीया
नक्षत्र – अश्विनी दोपहर 02:20 तक तत्पश्चात भरणी
योग – विष्कम्भ शाम 03:17 तक तत्पश्चात प्रीति
राहुकाल – शाम 03:48 से शाम 05:23 तक
सूर्योदय – 06:22
सूर्यास्त – 18:55
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण – राष्ट्रीय चैत्र नूतन वर्ष वि.सं. 2078 प्रारंभ, गुडी पड़वा (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), शालिवाहन शक 1943 प्रारंभ, ध्वजारोहण, चैत्र-वासंती नवरात्रि प्रारंभ, चेटीचंड, चन्द्र-दर्शन, हरिद्वार कुंभ स्नान
💥 विशेष – प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 वर्ष में ४ नवरात्रियाँ होती हैं 🌷
🙏🏻 साल में ४ नवरात्रियाँ होती हैं, जिनमे से २ नवरात्रियाँ गुप्त होती हैं –
माघ शुक्ल पक्ष की प्रथम ९ तिथियाँ
चैत्र मास की रामनवमी के समय आती हैं वो ९ तिथियाँ इस साल 13 अप्रैल 2021 मंगलवार से शुरू होकर 21 अप्रैल 2021 बुधवार तक रहेगी।
आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष के ९ दिन
अश्विन महिने की दशहरे के पहले आनेवाली ९ तिथियाँ
🙏🏻 ‘ नवरात्रियों में उपवास करते, हैं तो एक मंत्र जप करें ……..ये मंत्र वेद व्यास जी भगवान ने कहा है ….इससे श्रेष्ट अर्थ की प्राप्ति हो जाती है……दरिद्रता दूर हो जाती है । “ॐ श्रीं ह्रीं क्लिं ऐं कमल वसिन्ये स्वाहा”
🙏🏻 *-
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 नवरात्रि के दिनों में जप करने का मंत्र 🌷
👉🏻 नवरात्रि के दिनों में ‘ ॐ श्रीं ॐ ‘ का जप करें ।
🙏🏻
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 चेटीचंड 🌷
🙏🏻 13 अप्रैल 2021 मंगलवार को चैत्र सुद दूज चेटीचंड पर्व है । उस दिन शाम को आकाश में चन्द्रमा दिखे दूज का चाँद शुक्ल पक्ष का, चैत्र सुद दूज ।
🌙 तो उस दिन रात को चंद्रमा को अर्घ्य दें … कि मेरा मन शांत रहे, भक्ति में लगे, गुरु चरणों में लगे ऐसा भी करें और
🌙 *”ॐ बालचन्द्रमसे नमः |” ” ॐ बालचन्द्रमसे नमः|” ” ॐ बालचन्द्रमसे नमः | ” ऐसा बोलते हुए अर्घ्य दें । और मेरा मन अपने गुरु भक्ति में लगे, गुरु चरणों में लगे ऐसा शुभ संकल्प करें ।
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 विद्यार्थी के लिए 🌷
🔥 नवरात्रि के दिनों में खीर की २१ या ५१ आहुति गायत्री मंत्र बोलते हुए दें । इससे विद्यार्थी को बड़ा लाभ होगा।
🙏🏻
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 चैत्र नवरात्रि 🌷
🙏🏻 चैत्र मास के नवरात्र का आरंभ 13 अप्रैल, मंगलवार से हो रहा है। नवरात्रि में रोज देवी को अलग-अलग भोग लगाने से तथा बाद में इन चीजों का दान करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। जानिए नवरात्रि में किस तिथि को देवी को क्या भोग लगाएं-
🙏🏻 प्रतिपदा तिथि (नवरात्र के पहले दिन) पर माता को घी का ।भोग लगाएं ।इससे रोगी को कष्टों से मुक्ति मिलती है तथा शरीर निरोगी होता है ।
👉🏻 शेष कल………..
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 चैत्र नवरात्रि 🌷
🙏🏻 चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तिथि तक वासंतिक नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार वासंतिक नवरात्रि का प्रारंभ 13 अप्रैल, मंगलवार से हो रहा है, धर्म ग्रंथों के अनुसार, नवरात्रि में हर तिथि पर माता के एक विशेष रूप का पूजन करने से भक्त की हर मनोकामना पूरी होती हैं । जानिए नवरात्रि में किस दिन देवी के कौन से स्वरूप की पूजा करें-
🌷 हिमालय की पुत्री हैं मां शैलपुत्री 🌷
चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि पर मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मार्कण्डेय पुराण के अनुसार, देवी का यह नाम हिमालय के यहां जन्म होने से पड़ा। हिमालय हमारी शक्ति, दृढ़ता, आधार व स्थिरता का प्रतीक है। मां शैलपुत्री को अखंड सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। नवरात्रि के प्रथम दिन योगीजन अपनी शक्ति मूलाधार में स्थित करते हैं व योग साधना करते हैं।
🙏🏻 हमारे जीवन प्रबंधन में दृढ़ता, स्थिरता व आधार का महत्व सर्वप्रथम है। इसलिए इस दिन हमें अपने स्थायित्व व शक्तिमान होने के लिए माता शैलपुत्री से प्रार्थना करनी चाहिए। शैलपुत्री की आराधना करने से जीवन में स्थिरता आती है। हिमालय की पुत्री होने से यह देवी प्रकृति स्वरूपा भी हैं । स्त्रियों के लिए उनकी पूजा करना ही श्रेष्ठ और मंगलकारी है।
👉🏻 शेष कल…….
पंचक
7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक
: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक
: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक
: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक
एकादशी
23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी
07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी
23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी
06 जून, रविवार अपरा एकादशी
21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी
प्रदोष

24 अप्रैल: शनि प्रदोष

08 मई: शनि प्रदोष

24 मई: सोम प्रदोष व्रत

07 जून: सोम प्रदोष व्रत

22 जून: भौम प्रदोष
अमावस्या
वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021

ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021
पूर्णिमा
26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा

26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा

मेष
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। कार्यक्षेत्र व ऑफिस में आज आपको नए अधिकार दिए जा सकते हैं, लेकिन आप कड़ी मेहनत से लगे रहेंगे, तो अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा कर पाएंगे। संतान के विवाह संबंधी कोई शुभ सूचना आज आपको प्राप्त हो सकती है। राजकीय धन प्राप्ति के योग बनते दिख रहे हैं। घर के बुजुर्गों का आज आपको आशीर्वाद प्राप्त होगा। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, लेकिन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण करना होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता पाने के लिए गुरुजनों के साथ की आवश्यकता होगी।
वृष 
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता और भागदौड़ भरा रहेगा और आप अपने भविष्य के प्रति भी चिंतित नजर आ सकते हैं। सांसारिक सुखों की चीजों की भी आज खरीदारी करेंगे। व्यापारियों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के बुजुर्ग सदस्यों से आज वाद-विवाद में ना पड़ें, यदि वह कोई सलाह देते हैं, तो उसे उपयोगी समझें। भविष्य में इसका आपको भरपूर लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्याओं में आज आपको अपने पिताजी का साथ मिलेगा। प्रेम जीवन सुखमय रहेगा
मिथुन
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। राजनीति से जुड़े जातकों को मान सम्मान प्राप्त होगा। जो लोग साझेदारी में व्यापार करते हैं, उनके पार्टनर के साथ कुछ अनबन हो सकती है। यदि धन का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो सावधानी से करें। कर्ज से मुक्ति के योग बनते दिख रहे हैं। जीवनसाथी के सलाह से आज आर्थिक लाभ होगा और उनका हर कार्य में पूर्ण सहयोग मिलेगा। यदि नया व्यवसाय करने की लिए सोच रहे हैं, तो उसके मार्ग प्रशस्त होंगे। आज आपका अपना रुका हुआ धन भी कहीं से प्राप्त हो सकता है।
कर्क
आज का दिन नौकरी से जुड़े जातकों के लिए उत्तम रहेगा। ऑफिस में आज आपको प्रमोशन व सैलरी दोनों मिलने की उम्मीद दिख रही है। मामा पक्ष से भी आज धन लाभ होता दिख रहा है। विद्यार्थियों को परीक्षा की मे सफलता प्राप्त होगी। सायंकाल के समय आप अपने परिजनों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो वह किसी अपने की मदद से सुलझता दिख रहा है। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी अच्छी सफलता मिलती दिख रही है।
सिंह
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे, जिससे आप को आत्मिक शांति प्राप्त होगी। पिता के सहयोग से कोई जरूरी काम आज पूरे होंगे। रिश्तेदारों के साथ चली आ रही कड़वाहट आज खत्म होगी। व्यवसाय में यदि आप टीम वर्क के जरिए काम करेंगे, तो आपकी समस्या आसानी से हल हो जाएगी। रोजगार के लिए प्रयासरत युवाओं को अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है। आपको अपने आसपास के लोगों की भावनाओं को समझना होगा और उनके अनुसार चलने का प्रयास करना होगा।
कन्या
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा। यदि साझेदारी में कोई व्यापार करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आपको अपने साथ अपने पिताजी के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा, उनको भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा। छात्रों को परीक्षा में सफलता के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होगी। कार्यालय में कोई नया परिवर्तन आपको आश्चर्य में डाल सकता है। महिला सहकर्मी व अधिकारी आपका सहयोग करते नजर आएंगे।
तुला
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को आज भरपूर लाभ होता दिख रहा है और जन समर्थन भी प्राप्त होगा। घर के पुराने अटके हुए कार्यों को पूरा करने का अच्छा मौका मिलेगा, लेकिन आपको अपने आलस्य को बाहर निकलना होगा। संतान के कार्य क्षेत्र में उन्नति करने से आज मन में प्रशंसा रहेगी। नए कार्यों में वैधानिक और तकनीकी पहलुओं पर गंभीरता से विचार करने के उपरांत ही कुछ निर्णय लें। माता की सेवा का भी आज आपको अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थियों को अपने सीनियर्स की मदद की आवश्यकता होगी।
वृश्चिक
आज का दिन प्रेम जीवन और रिश्तो के लिए मजबूत रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने जीवनसाथी को अपने परिवार से नहीं मिलवाया है, तो वह आज मिलवा सकते हैं। यदि परिवार में किसी से कोई मनमुटाव चल रहा था, तो वह आज बातचीत से समाप्त होगा। नौकरी में आज महिला मित्रों के सहयोग से लाभ मिलता दिख रहा है। यदि कोई मामला कार्यक्षेत्र का हो या परिवार का आप अपने उत्तरदायित्व की पूर्ति सफलतापूर्वक करेंगे। संतान के भविष्य की आज थोड़ी चिंता हो सकती है।
धनु
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। व्यापार में आज आपको थोड़ा जोखिम उठाना पड़ेगा, जिसका भविष्य में आपको उत्तम लाभ होगा। नौकरी में आज आपको प्रमोशन मिलने के योग बनते दिख रहे हैं। कार्य क्षेत्र में आज आपके सुझाव का स्वागत होगा और आपकी बातों से सहयोगी भी आप का समर्थन करेंगे। आज घर की कुछ आवश्यक वस्तुओं के लिए खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन आपको अपनी जेब का ख्याल रखना होगा। छोटी दूरी की यात्राएं लाभकारी होंगी।
मकर
यदि आप नौकरी करते हैं, तो आपको अपने सभी कार्यों को सही से पूरा करना होगा, नहीं तो आपका कोई सहयोगी आपके खिलाफ शिकायत कर सकता है। यदि आज आप से कोई धन उधार मांगे, तो कदापि न दें, नही तो उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है। आज आपके घर उपयोग में कोई जरूरी वस्तु खराब हो सकती है, इससे सुख-सुविधाओं में बांघा आ सकती है। जीवनसाथी का सहयोग आज आपको मानसिक शांति प्रदान करेगा। कोई पुराना मित्र या रिश्तेदार अचानक से आपके सामने आकर खड़ा हो सकता है। दैनिक व्यापारियों के लिए आज नगदी की समस्या आ सकती हैं।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। छात्रों के आर्थिक अवरोध दूर होंगे और उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा। राजनीति में भाग लेने के भी आज योग बन रहे है, जिसमें आप को लोगों का समर्थन भी मिलेगा। कार्यक्षेत्र में काम की प्रतिस्पर्धा में प्रतिद्वंदी आप से पीछे रह जाएंगे, लेकिन आज आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज पुण्य कार्यों पर भी कुछ धन खर्च हो सकता है। आज यदि आप किसी मित्र की लंबे समय से मुलाकात के बारे में सोच रहे थे, तो वह आज पूरी हो सकती है।
मीन
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपकी संपत्ति में भी वृद्धि होती दिख रही है और ननिहाल पक्ष से भी मान सम्मान मिलेगा। यदि आज किसी नए कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसके लिए जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा। परिवार के बच्चों के साथ आज अच्छा समय व्यतीत होगा, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। व्यापार में भी धन लाभ के भरपूर योग बनते दिख रहे हैं और पूर्व में किए गए निवेश से भी आज आपको लाभ मिल सकता है। नौकरी से जुड़े जातकों के कार्यालय में आज कुछ शत्रु चुगली कर सकते हैं, जिससे सायंकाल के समय परेशानी हो सकती है।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,

शुभ वर्ष : 2022, 2031, 2040, 2060

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।

नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।
📖

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad